राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हम तो आरक्षण देने को तैयार हैं लेकिन पावर मोदी सरकार के हाथ में हैः गहलोत के मंत्री खाचरियावास - गुर्जर आरक्षण

हमारी सरकार के स्तर पर जो काम होना चाहिए वो पूरा है लेकिन केन्द्र की सरकार चाहे तो इसका हल निकाल सकती है. उन्होंने कहा कि केन्द्र के पास राज्य से ज्यादा अधिकार हैं.

प्रताप सिंह खाचरियावास

By

Published : Feb 9, 2019, 11:57 PM IST

जयपुर.गुर्जर आरक्षण मामले पर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि हम तो आरक्षण देने को तैयार हैं लेकिन पूरी पावर केंद्र सरकार के हाथ में है. केंद्र सरकार के हाथ में ज्यादा अधिकार हैं और वह इस मामले में हल निकाल सकते हैं.

प्रताप सिंह खाचरियावास, परिवहन मंत्री


गुर्जर आरक्षण मामले पर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि गुर्जर समाज से कांग्रेस सरकार अपील कर रही है कि इस तरह का काम करें जिससे लोगों को परेशानी नहीं हो. हमारी सरकार के स्तर पर जो काम होना चाहिए वो पूरा है लेकिन केन्द्र की सरकार चाहे तो इसका हल निकाल सकती है. उन्होंने कहा कि केन्द्र के पास राज्य से ज्यादा अधिकार हैं.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार गुर्जर समाज के साथ है. आरक्षण संबंधी जो व्यवधान हैं उन्हें हटाने के लिए तीन मंत्रियों की कमेटी बनाई गई है. जिसमें मास्टर भंवरलाल मेघवाल, विश्वेंद्र सिंह और रघु शर्मा शामिल हैं. जल्द से जल्द गुर्जर समाज से वार्ता कर समस्या का समाधान किया जाएगा.

खाचरियावास ने पांच फ़ीसदी आरक्षण की मांग को लेकर सड़कों पर उतर रहे गुर्जर समाज से शांति बनाए रखने की अपील की है. वहीं गुर्जर समाज के आंदोलन के चलते कई मार्गों पर रोडवेज बसों का संचालन ठप होने पर मंत्री ने कहा कि यात्री की परेशानियों को देखते हुए ऐसे मार्ग जहां रोडवेज बसें प्रभावित हो रही हैं उन मार्गों से हटकर अन्य मार्गो से बसों का संचालन कर यात्रियों को राहत दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details