जयपुर. जयपुर ग्रेटर नगर निगम महापौर चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही अब कांग्रेस और बीजेपी में उम्मीदवार के ऐलान का इंतजार हो रहा है. दोनों ही पार्टियों ने अभी नामों की घोषणा नहीं की है, लेकिन उससे पहले दोनों पार्टियों में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं. खरीद-फरोख्त के डर से बीजेपी ने पहले ही बाड़ेबंदी शुरू कर दी है, जबकि कांग्रेस के पास बहुमत नहीं होने के बावजूद वह अपना उम्मीदवार उतारने (Khachariyawas on congress candidate mayor election) की तैयारी में है. कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास ने दावा किया है कि बीजेपी के कई पार्षद उनके संपर्क में है, इस बार ग्रेटर नगर निगम में कांग्रेस का ही बोर्ड बनेगा.
बीजेपी की तोड़ा ताड़ी की आदत, कांग्रेस की नहीं
कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि ये समझ में नहीं आ रहा कि बीजेपी वाले परेशान क्यों हो (Khachariyawas on fencing of BJP councilors) रहे हैं. उनकी आदतें इस तरह खराब हैं कि वह हमेशा (Khachariyawas target bjp on Mayor election) ही तोड़ा-ताड़ी करते रहेंगे. हमने तो पिछली बार भी कुछ नहीं किया था, उनके पार्षद आ गए थे और 1 वोट से हमने हरा दिया था. पिछली बार भी उनकी गलती से ही बीजेपी के पार्षद टूट के आए थे और दोष कांग्रेस पर डाल रहे हैं. खाचरियावास ने कहा कि अब भी बीजेपी वाले आएंगे तो उनका स्वागत करेंगे, माला पहनाएंगे.
पढ़ें.महापौर चुनाव: भाजपा को पार्षदों की खरीद-फरोख्त का डर, हुई बाड़ाबंदी