जयपुर. राजस्थान में पायलट गुट के नेता अब भी इस उम्मीद में हैं कि सचिन पायलट को प्रदेश की कमान सौंपी जा सकती है, जबकि दूसरी और राजस्थान में अब 2023 के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव (Rajasthan Cm Face in 2023) को लेकर रणनीति बननी शुरू हो चुकी है. बड़ा सवाल यह है कि कांग्रेस पार्टी साल 2023 में किसके चेहरे पर चुनाव लड़ेगी? क्या तीन बार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चौथी बार भी सीएम फेस होंगे या कांग्रेस पार्टी सचिन पायलट या किसी अन्य नेता को आगे करेगी.
हालांकि इस बहस में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने साफ कर दिया है कि चाहे राजस्थान हो या देश का कोई भी राज्य हो कांग्रेस का एकमात्र चेहरा राहुल गांधी हैं और (Khachariyawas on Cm Face in mission 2023) उन्हीं के नाम पर कांग्रेस पार्टी चुनाव में जाएगी. मंत्री प्रताप सिंह ने कहा कि राहुल गांधी जब से जनता की आवाज बनकर सड़कों पर उतरे हैं, तब से मोदी सरकार बैकफुट पर है.
पढ़ें.डोटासरा की दो टूक, कहा- सरकार रिपीट करनी है तो गुटबाजी छोड़नी होगी, हर महीने 28 तारीख को चलेंगे पैदल
उसी का नतीजा है कि मोदी सरकार को जीएसटी कम करनी पड़ी. ऐसे में अब चाहे राजस्थान हो या कोई भी स्टेट हो राहुल गांधी के चेहरे पर ही चुनाव लड़े जाएंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस वैसे भी किसी एक चेहरे पर चुनाव नहीं लड़ती बल्कि सामूहिक नेतृत्व पर चुनाव लड़ती है और यही काम साल 2018 के विधानसभा चुनाव में भी हुआ था. एक बात साफ है कि कांग्रेस का सबसे बड़ा चेहरा राहुल गांधी हैं और वे ही यह तय करेंगे कि 2023 में राजस्थान में कांग्रेस का सीएम फेस कौन होगा.