राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

CM Face for 2023: खाचरियावास ने कहा- कांग्रेस का एकमात्र चेहरा राहुल गांधी, उन्हीं के नाम पर लड़ेंगे चुनाव - Khachariyawas on rahul gandhi in Mission 2023

राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 में होने हैं. ऐसे में कांग्रेस से सीएम फेस को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. कोई गहलोत तो कोई पायलट को सीएम फेस बता रहा है. वहीं खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि कांग्रेस का एकमात्र चेहरा राहुल गांधी हैं (Khachariyawas on Cm Face in mission 2023) और सभी राज्यों में उन्हीं के नाम पर चुनाव लड़ा जाएगा.

CM Face for 2023
CM Face for 2023

By

Published : Jan 11, 2023, 4:07 PM IST

Updated : Jan 12, 2023, 8:02 PM IST

सीेएम फेस पर कांग्रेस नेताओं की राय

जयपुर. राजस्थान में पायलट गुट के नेता अब भी इस उम्मीद में हैं कि सचिन पायलट को प्रदेश की कमान सौंपी जा सकती है, जबकि दूसरी और राजस्थान में अब 2023 के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव (Rajasthan Cm Face in 2023) को लेकर रणनीति बननी शुरू हो चुकी है. बड़ा सवाल यह है कि कांग्रेस पार्टी साल 2023 में किसके चेहरे पर चुनाव लड़ेगी? क्या तीन बार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चौथी बार भी सीएम फेस होंगे या कांग्रेस पार्टी सचिन पायलट या किसी अन्य नेता को आगे करेगी.

हालांकि इस बहस में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने साफ कर दिया है कि चाहे राजस्थान हो या देश का कोई भी राज्य हो कांग्रेस का एकमात्र चेहरा राहुल गांधी हैं और (Khachariyawas on Cm Face in mission 2023) उन्हीं के नाम पर कांग्रेस पार्टी चुनाव में जाएगी. मंत्री प्रताप सिंह ने कहा कि राहुल गांधी जब से जनता की आवाज बनकर सड़कों पर उतरे हैं, तब से मोदी सरकार बैकफुट पर है.

राजस्थान में सीएम फेस

पढ़ें.डोटासरा की दो टूक, कहा- सरकार रिपीट करनी है तो गुटबाजी छोड़नी होगी, हर महीने 28 तारीख को चलेंगे पैदल

उसी का नतीजा है कि मोदी सरकार को जीएसटी कम करनी पड़ी. ऐसे में अब चाहे राजस्थान हो या कोई भी स्टेट हो राहुल गांधी के चेहरे पर ही चुनाव लड़े जाएंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस वैसे भी किसी एक चेहरे पर चुनाव नहीं लड़ती बल्कि सामूहिक नेतृत्व पर चुनाव लड़ती है और यही काम साल 2018 के विधानसभा चुनाव में भी हुआ था. एक बात साफ है कि कांग्रेस का सबसे बड़ा चेहरा राहुल गांधी हैं और वे ही यह तय करेंगे कि 2023 में राजस्थान में कांग्रेस का सीएम फेस कौन होगा.

पढ़ें.Congress Mission 2023: CM के सलाहकार संयम लोढ़ा की राय, चेहरा हों गहलोत पायलट नापसंद

सीएम फेस पर संयम लोढ़ा दे चुके आलाकमान को सलाह
कांग्रेस के मंत्री और विधायक तो कहते दिखाई दे रहे हैं कि 2023 में कांग्रेस का चेहरा राहुल गांधी और कांग्रेस आलाकमान तय करेगा, लेकिन निर्दलीय विधायक जिन्होंने कांग्रेस को समर्थन दिया वह गहलोत के समर्थन में खड़े हैं. निर्दलीय विधायक और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार संयम लोढ़ा न केवल यह दावा कर चुके हैं कि गहलोत को विधायकों का समर्थन है और 4 साल से राजस्थान में जिस तरह अशोक गहलोत के नेतृत्व में शानदार सरकार चली है, वही पूरे 5 साल राजस्थान में कांग्रेस की सरकार का नेतृत्व करेंगे. मुख्यमंत्री के सलाहकार संयम लोढ़ा ने तो कांग्रेस आलाकमान को भी सलाह दे डाली कि अशोक गहलोत के चेहरे के साथ ही 2023 के चुनाव में जाना चाहिए.

पढ़ें.83rd Presiding Officers Conference: स्पीकर जोशी ने कहा- हम हेल्पलेस रेफरी से ज्यादा और कुछ नहीं

जयराम रमेश भी सीएम फेस पर दे चुके राय
भारत जोड़ो यात्रा जब राजस्थान से निकल रही थी तो दौसा में कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी कम्युनिकेशन जयराम रमेश भी यह साफ कर चुके हैं कि कांग्रेस पार्टी में चुनाव से पहले चेहरे नहीं घोषित किए जाते, बल्कि विधायक दल की बैठक में तय किया जाता है कि उनका नेता कौन होगा.

Last Updated : Jan 12, 2023, 8:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details