राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Jaipur Discom : मेंटेनेंस के नाम पर पावर शटडाउन जारी, 15 अक्टूबर तक रहेगी परेशानी...

जयपुर डिस्कॉम की ओर से मेंटेनेंस के लिए किया जा रहा शटडाउन, त्यौहार के सीजन में व्यापारियों और (Shutdown in Jaipur affecting business) आमजन के लिए परेशानी का सबब बन रहा है. पहले शटडाउन के लिए दिन निर्धारित थे, लेकिन अब हफ्ते में किसी दो दिन भी शटडाउन किया जा रहा है. वहीं, जयपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता का कहना है कि 15 अक्टूबर तक मेंटेनेंस का कार्य पूरा कर लिया जाएगा.

Shutdown in Jaipur
Shutdown in Jaipur

By

Published : Sep 30, 2022, 7:36 PM IST

Updated : Oct 1, 2022, 10:05 AM IST

जयपुर.नवरात्रा के साथ ही त्यौहार के सीजन की शुरुआत हो गई है. इन दिनों बाजारों में भी खरीदारों की भीड़ देखने को (Power Shutdown by Jaipur Discom) मिल रही है. लेकिन इस बीच बिजली बंद ने व्यापारी और आमजन की परेशानी बढ़ा दी है. दीपावली पूर्व मेंटेनेंस के नाम पर पूर्व में सप्ताह में निर्धारित 2 दिन ही चार 4 घंटे के लिए शटडाउन रखा जाता था. लेकिन अब सप्ताह में किसी भी दिन यह शटडाउन किया जा रहा है. ताकि 15 अक्टूबर तक मेंटेनेंस का काम पूरा किया जा सके.

दरअसल जयपुर शहर में पहले मंगलवार और शुक्रवार को ही 4-4 घंटे का शटडाउन किया जा रहा था. लेकिन मेंटेनेंस का काम अधिक होने के कारण डिस्कॉम ने राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग से आग्रह कर सप्ताह में किसी भी दिन मेंटेनेंस के लिए शटडाउन करने की अनुमति ले ली. जिसके बाद अब डिस्कॉम प्रतिदिन किसी न किसी इलाके में शटडाउन और बिजली बंद कर फीडर सुधार और अन्य मेंटेनेंस का काम कर रहा है.

शटडाउन को लेकर डिस्कॉम का तर्क

पढे़ं. राजस्थान का शटडाउन प्लान- बिजली संकट के बीच डिस्कॉम ने शुरू किया मेंटेनेंस कार्य, इतने घंटे होगी कटौती

प्रभावित हो रहा व्यापार :डिस्कॉम की ओर से शाम 6 बजे के बाद शटडाउन नहीं किया जाता ताकि व्यापार पर इसका (Shutdown in Jaipur for maintenance) असर न पड़े. लेकिन गर्मी के कारण दिन में शटडाउन के दौरान स्थिति विकट हो जाती है. ऐसे में यदि बिजली बंद और शटडाउन की स्थिति हो तो व्यापारिक प्रतिष्ठान पर इसका असर पड़ना तय है. हालांकि डिस्कॉम से जुड़े अधिकारी कहते हैं कि मेंटेनेंस के लिए शटडाउन करने से पहले संबंधित इलाके के उपभोक्ताओं को पूर्व सूचना दी जाती है. खासतौर पर व्यापारिक संगठनों से चर्चा के बाद ही संबंधित इलाकों में शटडाउन किया जा रहा है.

पढ़ें. Jaipur Discom: दीपावली पूर्व मेंटेनेंस का काम गड़बड़ाया, अब 4 नहीं 6 घंटे की बिजली कटौती

15 अक्टूबर तक पूरा होगा मेंटेनेंस कार्य :राजस्थान में तीनों डिस्कॉम अपने-अपने क्षेत्रों में दीपावली पूर्व मेंटेनेंस का कार्य कर (Shutdown in Jaipur affecting business) रहे हैं. जयपुर डिस्कॉम प्रतिदिन 4 घंटे से अधिक का शटडाउन नहीं कर सकता. साथ ही सप्ताह में 2 दिन से ज्यादा किसी भी इलाके में शटडाउन नहीं किया जा सकता. इन तमाम नियमों के दायरे में रहकर ही राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग ने अब सप्ताह में किसी भी 2 दिन मेंटेनेंस कार्य के लिए 4 घंटे का शटडाउन रखने की अनुमति दी है. जयपुर डिस्कॉम सिटी सर्किल अधीक्षण अभियंता ए.के. त्यागी के अनुसार 15 अक्टूबर तक दीपावली पूर्व मेंटेनेंस का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा. जिसके बाद शटडाउन की समस्या नहीं आएगी.

इलाका बड़ा, समय कम इसलिए मिली अनुमति :जयपुर शहर सर्किल में सर्वाधिक बिजली उपभोक्ता हैं और यह इलाका अन्य क्षेत्र की तुलना में काफी बड़ा है. ऐसे में दीपावली तक मेंटेनेंस का काम पूर्ण किया जाना संभव नहीं था. यही कारण रहा कि राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग ने मेंटेनेंस के लिए कुछ शिथिलता जयपुर डिस्कॉम को दे दी.

Last Updated : Oct 1, 2022, 10:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details