जयपुर. प्रदेश में बिजली संकट के बीच आम उपभोक्ताओं को अब कटौती का सामना (Power cut declared in Rajasthan) करना पड़ेगा. प्रदेश के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अब बिजली की कटौती की जाएगी. बिजली कंपनियों ने प्रदेश भर के लिए कटौती शेड्यूल जारी कर दिया है. राजस्थान ऊर्जा विकास निगम ने बिजली कंपनियों को पत्र लिखा है. निगम ने क्षेत्रवार कटौती का रोस्टर जारी करते हुए ये पत्र लिखा है. अलग-अलग समय पर एक घंटे की होगी कटौती.
ये जारी किया रोस्टर
बिजली कम्पनियों ने राजस्थान में बिजली कटौती घोषित कर दी है. राजस्थान ऊर्जा विकास निगम ने बिजली कम्पनियों को पत्र लिख कर क्षेत्रवार बिजली कटौती का रोस्टर जारी किया, जिसमें ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरी क्षेत्रों में बिजली कटौती घोषित की गई. नगर पालिका क्षेत्र और ग्रामीण इलाकों में एक घंटे की कटौती होगी. इन इलाकों में सुबह साढ़े 6 से साढ़े 7 बजे तक होगी कटौती. जिला-संभाग मुख्यालय पर सुबह साढ़े 7 बजे से साढ़े 8 बजे तक कटौती होगी. औद्योगिक इलाकों में शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक पावर कट होगा.
पढ़ें.राजस्थान में बिजली संकट! मई के पहले पखवाड़े तक मिलेगी कुछ राहत, जल्द ही छत्तीसगढ़ से मिलेगा कोयला