जयपुर. प्रदेश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं की प्रभावी रोकथाम के लिए राजधानी में जागरूकता पोस्टर जारी किया गया. जिसमें ट्रैफिक नियमो की स्वयं अनुपालना करने के साथ ही इस संबंध में जनचेतना जागृत करने के लिए सक्रिय सहभागिता करने का आव्हान किया गया.
डीजीपी भुपेंद्र सिंह यादव और महापौर विष्णु लाटा ने पुलिस मुख्यालय में आयोजित समारोह में सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूकता के लिए पोस्टर जारी किये. इस अवसर पर महानिदेशक एम.एल.लाठर, अतिरिक्त महानिदेशक यातायात पी.के. सिंह सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे.डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार प्रदेश में सड़क सुरक्षा के संबंध में सतत जनचेतना अभियान संचालित किया जाएगा. इस अभियान के तहत यातायात नियमों के बारे में लोगों को जानकारी देने के साथ ही इनकी अनुपालना पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.
पढ़ेंःजयपुरः विधानसभा और संसद सत्र के चलते स्थगित हुई जिला परिषद की बैठक 6 महीने बाद बुधवार को