राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूकता के लिए जारी हुए पोस्टर - Jaipur DGP

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार प्रदेश में सड़क सुरक्षा के संबंध में राजधानी में सतत जनचेतना अभियान संचालित करने के पोस्टर का विमोचन हुआ. जिसके तहत डीजीपी भुपेंद्र सिंह यादव और महापौर विष्णु लाटा ने पुलिस मुख्यालय में आयोजित समारोह में सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूकता के लिए पोस्टर जारी किये.

Posters released regarding road safety

By

Published : Aug 14, 2019, 4:51 AM IST

जयपुर. प्रदेश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं की प्रभावी रोकथाम के लिए राजधानी में जागरूकता पोस्टर जारी किया गया. जिसमें ट्रैफिक नियमो की स्वयं अनुपालना करने के साथ ही इस संबंध में जनचेतना जागृत करने के लिए सक्रिय सहभागिता करने का आव्हान किया गया.

सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में जारी हुए पोस्टर

डीजीपी भुपेंद्र सिंह यादव और महापौर विष्णु लाटा ने पुलिस मुख्यालय में आयोजित समारोह में सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूकता के लिए पोस्टर जारी किये. इस अवसर पर महानिदेशक एम.एल.लाठर, अतिरिक्त महानिदेशक यातायात पी.के. सिंह सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे.डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार प्रदेश में सड़क सुरक्षा के संबंध में सतत जनचेतना अभियान संचालित किया जाएगा. इस अभियान के तहत यातायात नियमों के बारे में लोगों को जानकारी देने के साथ ही इनकी अनुपालना पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.

पढ़ेंःजयपुरः विधानसभा और संसद सत्र के चलते स्थगित हुई जिला परिषद की बैठक 6 महीने बाद बुधवार को

महानिदेशक पुलिस ने कहा कि स्वतन्त्रता का अर्थ स्वच्छन्दता नहीं है. सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सड़क पर अनुशासन रखना आवश्यक है.साथ ही कहा कि सामान्यत यातायात पुलिसकर्मी मुश्किल हालात में प्रदूषण झेलकर भी अच्छा काम करते हैं .उन्होंने समस्त यातायात कर्मियों से पूर्ण मनोयोग से भय और प्रलोभन के बिना कार्य करने का आव्हान किया. उन्होंने ट्रैफिक वार्डन्स से ट्रैफिक अम्बेसेडर के रूप में सेवाएं देने का भी आव्हान किया हैं.

पढ़ेंःनगर निकाय चुनावों के लिए विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम 7 सितम्बर से, आयोग ने जारी किए निर्देश

वहीं महापौर बिष्णु लाटा ने कहा कि सड़क सुरक्षा के लिए व्यापक जनजागरूकता आवश्यक है. उन्होंने दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रों में सडकों के तकनीकी सुधार की आवश्यकता प्रतिपादित की. उन्होंने शहर में यातायात जागरूकता के लिए नगरनिगम की ओर से पूर्ण सहयोग के लिए आश्वस्त किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details