जयपुर. श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या मामले में एक और नई जानकारी सामने आई है. गोगामेड़ी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि उन्हें 9 गोलियां लगी थी. हालांकि, पहले चार गोली लगने की बात कही जा रही थी. वहीं, नवीन सिंह को सात गोलियां लगी थी. बीते 5 दिसंबर को बदमाशों ने घर में घुसकर सुखदेव सिंह और नवीन सिंह शेखावत पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. बदमाशों ने काफी करीब से ऑटोमेटिक पिस्टल से फायरिंग की थी, जिसमें दोनों की मौत हो गई थी. घटना के बाद से ही जयपुर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है, लेकिन अभी तक पुलिस की ओर से इस मामले में कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है. साथ ही पुलिस के आलाधिकारी भी पूरे मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.
4 नहीं गोगामेड़ी को लगी थी 9 गोलियां :वहीं, अब सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि उन्हें काफी नजदीक से गोलियां मारी गई थी और उन्हें चार नहीं, बल्कि 9 गोलियां लगी थी. वहीं, नवीन सिंह शेखावत को सात गोली लगी थी. हालांकि, मामला गंभीर होने की वजह से पुलिस के आलाधिकारी भी सीधे तौर पर कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे हैं. वहीं, पुलिस की अलग-अलग टीमें आरोपियों को पकड़ने के लिए राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब समेत अन्य जगहों पर उनकी तलाश कर रही है. इतना ही नहीं आरोपियों के संभावित ठिकानों पर भी दबिश दी जा रही है. साथ ही बताया गया कि राजस्थान पुलिस अन्य राज्यों की पुलिस से तालमेल बैठाकर आरोपियों की तलाश कर रही है.