राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Post Diwali 2022: पटाखों से जले 60 से अधिक लोग पहुंचे एसएमएस अस्पताल, 5 को गंभीर चोट - Jaipur SMS Hospital

दीपावली के मौके पर जयपुर में लोगों ने जमकर आतिशबाजी की लेकिन इस दौरान कई लोग लापरवाही के कारण दुर्घटना का शिकार भी हुए. 60 के करीब झुलसे लोग एसएमएस अस्पताल पहुंचे हैं.

Post Diwali 2022
पटाखों से जले 60 से अधिक लोग पहुंचे एसएमएस अस्पताल

By

Published : Oct 25, 2022, 12:34 PM IST

जयपुर. दीपावली के मौके पर जयपुर में लोगों ने जमकर आतिशबाजी की लेकिन इस दौरान कोई लोग लापरवाही के कारण दुर्घटना का शिकार भी हुए. जिसके चलते तकरीबन 60 से अधिक लोगों को इलाज के लिए SMS अस्पताल में लाया गया जिनमें से पांच गंभीर मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया है.

जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार आतिशबाजी के दौरान बड़ी संख्या में लोग घायल हुए और लगभग 60 से अधिक लोग घायल होकर अस्पताल पहुंचे. जिनमें सबसे ज्यादा 21 लोगों को आंख में चोट लगी. 5 को गंभीर चोट लगने पर वार्ड में भर्ती करना पड़ा. भर्ती मरीजों में 1 बर्न केस व 4 के आंख में चोट लगी जबकि अन्य मरीजों को प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी दे दी गई.

पढ़ें-Fire in Karauli : दीपावली की शाम मैरिज गार्डन में लगी आग, धू-धू कर जला मैरिज गार्डन

दिवाली के मौके पर हर वर्ष आतिशबाजी से होने वाली अप्रिय घटनाएं सामने आती है जिसमें आग लगने और पटाखों से जलने के मामले सबसे अधिक देखने को मिलते हैं. इसी को देखते हुए हर वर्ष की तरह इस बार भी जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में आतिशबाजी के दौरान होने वाली किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए विशेष इंतजाम किए गए है. ताकि घायल अवस्था में अस्पताल में पहुंचने वाले मरीजों को तुरंत उपचार मिल सके. अस्पताल की इमरजेंसी में राउंड द क्लॉक चिकित्सक तैनात किए हैं. बर्न और प्लास्टिक सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, नेत्र व एनेस्थिसिया विभाग जुड़े चिकित्सकों की ड्यूटी इमरजेंसी में लगाई गई है. वहीं बर्न वार्ड में अतिरिक्त बेड लगाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details