जयपुर. प्रदेश के तापमान में करीब 5 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसी बीच जयपुर मौसम केंद्र ने आज से राज्य में नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना जताई है. साथ ही बताया गया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से अगले 48 घंटे के दौरान तापमान में उतार-चढ़ाव के साथ ठंडी हवाओं का दौर जारी रहेगा. हालांकि, बारिश की कोई संभावना नहीं जताई गई है. वहीं, जैसलमेर, बीकानेर और आसपास के कुछ जगहों पर ठंडी हवाएं चलने के आसार है.
कमजोर पश्चिमी विक्षोभ की वजह से सामान्य से अधिक तापमान बने रहने से अलग-अलग मौसम का मिजाज देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, बीकानेर और आसपास के क्षेत्रों में आज अपेक्षाकृत तेज दक्षिण पश्चिम हवाएं 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है. फिलहाल प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है.
न्यूनतम तापमान- प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 18.9 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 11 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 14.5 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 11.2 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 13.5 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 14.6 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 17 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 15.9 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 12.4 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 14.4 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 12.8 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 19 डिग्री सेल्सियस, पाली में 13.6 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 16.3 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 13.9 डिग्री सेल्सियस,