राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर सीरियल ब्लास्ट: फैसले को लेकर बोले सतीश पूनिया, कहा- ऐसा फैसला हो जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो

जयपुर बम धमाकों में बुधवार को फैसला आना है. जिसका इंतजार पीड़ित परिवारों के साथ ही सभी को है. वहीं, इस मामले पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि न्यायपालिका से ऐसे ही निर्णय की उम्मीद है. जिससे इस घटना के पीड़ितों को न्याय भी मिल पाए और भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति भी ना हो.

सतीश पूनिया का बयान,  Statement of satish punia
सतीश पूनिया का बयान

By

Published : Dec 17, 2019, 11:17 PM IST

जयपुर. 13 मई 2008 को जयपुर में हुए सीरियल बम ब्लास्ट मामले में बुधवार को विशेष कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी. 11 साल के लंबे इंतजार के बाद उम्मीद है इन बम धमाकों में जिन्हें गहरे जख्म मिले थे, उन लोगों को अब न्याय मिल पाएगा.

जयपुर सीरियल ब्लास्ट पर फैसले को लेकर सतीश पूनिया का बयान

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को भी कुछ ऐसी ही उम्मीद है. पूनिया के अनुसार न्यायपालिका से ऐसे ही निर्णय की उम्मीद है. जिससे इस घटना के पीड़ितों को न्याय भी मिल पाए और भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति भी ना हो.

पढ़ें- स्पेशल रिपोर्ट: जयपुर सीरियल बम ब्लास्ट में अबतक हुई जांच पर एक नजर

पूनिया के अनुसार देश में एक समय इस प्रकार की आतंकी घटनाएं हुई, जिसमें जयपुर भी हताहत हुआ. लेकिन उस समय मिले जख्मों से पीड़ितों को अब इंसाफ मिलेगा. गौरतलब है कि जयपुर के परकोटे में 11 साल पहले 13 मई 2008 को 8 स्थानों पर सिलसिलेवार बम ब्लास्ट हुआ था.

बम ब्लास्ट मामलों की विशेष कोर्ट बुधवार को इसके पांच आरोपियों पर अपना फैसला सुनाएगी. न्यायाधीश अजय शर्मा ने राज्य सरकार सहित अन्य पक्षकारों की बहस सुनकर मामले में बुधवार को फैसला सुनाना तय किया है. बता दें कि अजय शर्मा इस केस की सुनवाई करने वाले 8वें जज है. उनसे पहले 7 जज इस केस की सुनवाई कर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details