जयपुर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की विधिवत कमान संभालने से पहले पार्टी मुख्यालय को भव्य रूप से सजाया गया है. इसमें खास बात यह रही कि पार्टी की राजस्थान में कमान संभालने वाले सभी पूर्व प्रदेश अध्यक्षों के बड़े-बड़े कटआउटस भी यहां लगाए गए है.
इसका मतलब साफ है कि पार्टी मुख्यालय में नए प्रदेश अध्यक्ष के पदभार ग्रहण समारोह में आने वाले सभी कार्यकर्ताओं को इस बात का एहसास दिलाया जा रहा है कि पार्टी की कमान संभालने वाले सभी वरिष्ठ नेताओं का संगठन में खास महत्व है. प्रदेश भाजपा मुख्यालय में लगे इन कटआउटस और सजावट का ईटीवी भारत के संवाददाता ने भी जायजा लिया.