जयपुर.भाजपा मुख्यालय में हुए कार्यक्रम में पार्टी से जुड़े कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे इस दौरान वक्ताओं ने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव संबोधन सुना. उसके बाद पार्टी की रीति-नीति और विचारधारा को लेकर अपना संबोधन भी दिया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि आज भाजपा के कमल की धार ना केवल देश और प्रदेश में, बल्कि पूरी दुनिया में है उन्होंने कहा कि दुनिया में बहुत सारी विचारधाराओं की भीड़ है. लेकिन जो संगठन सही और उसकी नीति ठीक है.
वहीं, चल पाएगा राष्ट्रवाद के विचार से भाजपा का जन्म हुआ राष्ट्रवाद की प्रेरणा से जनसंघ बना और फिर भाजपा बनी कैसे देश में भाजपा की भूमिका राष्ट्रवाद से जुड़ा मजबूत संगठन की है. इस दौरान सतीश पूनिया के निशाने पर कांग्रेस सरकारें भी रही तो साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं और नेताओं से इस बात का संकल्प लेने का आह्वान भी किया कि वह अपने परिश्रम से राजस्थान को पार्टी की दृष्टि से अजेय और अभेद्य बनाए.