जयपुर.भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि एक कहावत है की '100 चूहे खाकर बिल्ली चली हज को'. 55 साल राज करने के बाद आज वह बेरोजगारी की बात करते हैं. किसानों के हित की बात करते हैं. महंगाई और भ्रष्टाचार की बात करते हैं. यह कांग्रेस का नैतिक हक बिल्कुल भी नहीं है, यह सब कांग्रेस का कोरा पाखंड है. कांग्रेस ने बहुत जोर लगाया और अधिकारियों- कर्मचारियों को पाबंद किया, लेकिन फिर भी जयपुर में किए गए पैदल मार्च में लोगों की भीड़ नहीं उमड़ी.
पूनिया ने कहा जनता के बीच में कांग्रेस की नीतियों के प्रति कोई अनुराग नहीं है. कांग्रेस को पता है कि देश में मोदीजी बहुत अच्छे से काम कर रहे हैं और देश की जनता को उन पर पूरा भरोसा है. इसी कारण मोदीजी की लोकप्रियता से कांग्रेस घबराई हुई है. पूनिया ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का विचार आज पूरी दुनिया का विचार बनता जा रहा है. इसकी तकलीफ कांग्रेस पार्टी को है. कांग्रेस तो केवल जनता को भ्रमित करने के लिए इस तरह के मुद्दे लेकर आंदोलन कर रही है लेकिन उनमें कोई दम नहीं है.
दिल्ली में भाजपा सांसदों की बैठक में हुई चर्चा के बारे में दी जानकारी