राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दिल्ली में होने वाले कांग्रेस के संसद मार्च को लेकर बोले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष, कहा - मोदीजी की लोकप्रियता से घबराई हुई है कांग्रेस - दिल्ली में कांग्रेस के संसद मार्च

दिल्ली में कांग्रेस की ओर से किए जाने वाले संसद मार्च को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कांग्रेस पर हमला बोला है. पूनिया ने कहा, एक कहावत है कि '100 चूहे खाकर बिल्ली चली हज को'. देश में 55 साल राज करने के बाद आज कांग्रेस बेरोजगारी की बात करती है, किसानों के हित की बात करती है.

Poonia attacked Congress, दिल्ली में कांग्रेस का संसद मार्च
दिल्ली में कांग्रेस के संसद मार्च को लेकर सतीश पूनिया ने कसा तंज

By

Published : Dec 1, 2019, 7:30 PM IST

जयपुर.भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि एक कहावत है की '100 चूहे खाकर बिल्ली चली हज को'. 55 साल राज करने के बाद आज वह बेरोजगारी की बात करते हैं. किसानों के हित की बात करते हैं. महंगाई और भ्रष्टाचार की बात करते हैं. यह कांग्रेस का नैतिक हक बिल्कुल भी नहीं है, यह सब कांग्रेस का कोरा पाखंड है. कांग्रेस ने बहुत जोर लगाया और अधिकारियों- कर्मचारियों को पाबंद किया, लेकिन फिर भी जयपुर में किए गए पैदल मार्च में लोगों की भीड़ नहीं उमड़ी.

दिल्ली में कांग्रेस के संसद मार्च को लेकर सतीश पूनिया ने कसा तंज

पूनिया ने कहा जनता के बीच में कांग्रेस की नीतियों के प्रति कोई अनुराग नहीं है. कांग्रेस को पता है कि देश में मोदीजी बहुत अच्छे से काम कर रहे हैं और देश की जनता को उन पर पूरा भरोसा है. इसी कारण मोदीजी की लोकप्रियता से कांग्रेस घबराई हुई है. पूनिया ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का विचार आज पूरी दुनिया का विचार बनता जा रहा है. इसकी तकलीफ कांग्रेस पार्टी को है. कांग्रेस तो केवल जनता को भ्रमित करने के लिए इस तरह के मुद्दे लेकर आंदोलन कर रही है लेकिन उनमें कोई दम नहीं है.

दिल्ली में भाजपा सांसदों की बैठक में हुई चर्चा के बारे में दी जानकारी

दो दिन पहले दिल्ली में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भाजपा सांसदों के साथ बैठक ली थी. पूनिया ने बैठक में हुई चर्चा के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सांसद एक अहम कड़ी होते हैं. जो सात करोड़ में से सात चुनकर जाते हैं. इसमें उनकी अपनी भूमिका है. इसके अलावा राज्यसभा के सांसद पार्टी के वैचारिक लोग होते हैं. इस तरह से लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों की राजस्थान के विकास में भूमिका अच्छी प्रभावी हो और किस तरीके से संगठन के कामों में सहयोग कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: छेड़छाड़ करने वाले युवक की छात्रा ने की चप्पलों से पिटाई

पूनिया ने कहा कि इन सभी बातों को लेकर सभी सांसदों के साथ चर्चा की गई है. बैठक के माध्यम से अच्छी शुरुआत की है. अभी इसी तरह आने वाले समय में विधायकों के साथ भी चर्चा करेंगे. फिर जिला स्तर के जनप्रतिनिधियों के साथ भी चर्चा की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details