राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान की 3 खिलाड़ियों का भारतीय महिला हैंडबॉल टीम में चयन, ये रहे नाम - Jaipur Latest News

अम्मान (जॉर्डन) में होने वाली एएचएफ प्रेसीडेंट कप के लिए राजस्थान से तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ है. जिनमें पूजा कंवर, प्रिया कंवर राठौड़ और चंपा भारतीय सीनियर महिला हैंडबॉल टीम में शामिल हैं.

Pooja Kanwar Selected Indian handball team
पूजा कंवर, प्रिया कंवर राठौड़ व चंपा भारतीय सीनियर महिला हैंडबॉल टीम में शामिल

By

Published : Feb 6, 2023, 7:56 PM IST

जयपुर. एएचएफ प्रेसिडेंट कप में भाग लेने के लिए भारतीय महिला हैंडबॉल टीम सोमवार को अम्मान (जॉर्डन) के लिए रवाना होगी. इस टूर्नामेंट के लिए सीनियर महिला हैंडबॉल टीम में 3 राजस्थान की खिलाड़ियों का भी सलेक्शन हुआ है. भारतीय हैंडबॉल टीम में राजस्थान की पूजा कंवर, प्रिया कंवर राठौड़ और चंपा का चयन हुआ हैं. जबकि टीम के कोच प्रदेश के प्रियदीप सिंह खंगारोत को बनाया गया है. ये प्रतियोगिता अम्मान (जॉर्डन) में 7 से 14 फरवरी तक खेली जाएगी.

पढ़ें:Rajasthan State Chess Championship 2023: रेपिड चेस में अमन बलाना, तो ब्लिट्ज चेस में ध्रुव दक चैंपियन

राज्य हैंडबॉल संघ ने क्या कहा जानिए : राजस्थान राज्य हैंडबॉल संघ के मानद सचिव यश प्रताप सिंह ने बताया कि अम्मान में आयोजित होने वाली एएचएफ प्रेसिडेंट कप के लिए सीनियर महिला हैंडबॉल टीम की घोषणा की गई है, जिसमें राजस्थान की तीन खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है. जबकि टीम के कोच की जिम्मेदारी राजस्थान के ही प्रियदीप सिंह खंगारोत को दी गई है. यश प्रताप सिंह ने बताया कि पिछले कुछ टूर्नामेंट में इन तीनों खिलाड़ियों ने काफी शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके बाद पूजा कंवर, प्रिया राठौड़ और चंपा को सीनियर महिला हैंडबॉल टीम में शामिल किया गया.

पढ़ें:Messi Jersey to PM Modi: पीएम मोदी को गिफ्ट में मिली स्टार फुटबॉलर मेसी की टी-शर्ट

यश प्रताप सिंह ने बताया कि राइट बैक की पोजीशन पर खेलने वाली पूजा कंवर इससे पहले वर्ल्ड चैंपियनशिप और एशियन चैंपियनशिप में खेल चुकी हैं. जबकि पीवट की पोजीशन पर खेलने वाली प्रिया कंवर राठौड़ और गोलकीपर की पोजीशन पर खेलने वाली चंपा पहली बार अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेगी. वहीं, टीम के कोच बनाए गए प्रियदीप सिंह खंगारोत राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् में हैंडबॉल प्रशिक्षक के पद पर कार्यरत हैं. इससे पहले वे भारतीय टीम के वर्ल्ड चैंपियनशिप, एशियन चैंपियनशिप और सैफ गेम्स में प्रशिक्षक रह चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details