जयपुर. राजधानी के चाकसू क्षेत्र में शुक्रवार को अनियंत्रित होकर तेल से भरा टैंकर पलट गया. हादसे के बाद पूरी सड़क पर पॉम ऑयल फैल गया. जिसके बाद स्थानिय लोगों में तेल लूटने की होड़ मच गई. हर कोई बाल्टी और बोतलों में तेल भरकर अपने घर की और दौड़ता नजर आया.
राजधानी के चाकसू में पॉम ऑयल से भरा टैंकर पलटा, हजारों लीटर तेल सड़क पर बिखरा - jaipur news hinid
जयपुर के चाकसू में शुक्रवार को पॉम ऑयल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसके बाद लोगों में तेल लूटने की होड़ मच गई. इस हादसे में कोई जनाहानी नहीं हुई, लेकिन हजारों लीटर ऑयल जरूर सड़क पर बहकर फैल गया
टैंकर चालक के मुताबिक टैंकर का हुक टूटने से बेकाबू होकर घुमाव के चलते टैंकर पलट गया. इस दौरान सड़क किनारे खड़े पानी के टैंकर को भी इस टैंकर ने चपेट में ले लिया. चालक ने बताया कि फागी से जयपुर की तरफ आते समय टैंकर गोलीराव तालाब के पास घुमाव पर हुक टूटने से पलट गया. जिसके बाद चालक ने टैंकर को नियंत्रण करने के लिये उसने भरपूर कोशिश की लेकिन टैंकर अनियंत्रित होकर पलट ही गया.
हालांकि इस हादसे में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन हजारों लीटर कच्चा तेल सड़क पर जरूर फैल गया. जिससे पूरे सड़क पर फिसलन हो गई और अन्य वाहनों को धीरे धीरे वहां से गुजरना पड़ा. सूचना मिलने पर चाकसू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की सहायता से दुर्घटना स्थल से दोनों टैंकरों को सड़क मार्ग से हटाया और यातायात सुचार करवाया.