दूदू (जयपुर).क्षेत्र के 24 ग्राम पंचायतों में 28 सितंबर को प्रथम चरण में चुनाव होने है. इन पंचायतों में सरपंच पद के लिए 163 और वार्ड पंच के 134 वार्ड में 324 उम्मीदवार मैदान में है. ऐसे में शनिवार को एसीपी लक्षमणदास स्वामी ने मतदान को लेकर पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस मौके पर डीएसपी राजकंवर, एसएचओ कैलाश चंद मीणा मौजूद थे. वहीं शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस ने आरएसी के जाब्ते के साथ गांवों में फ्लैग मार्च किया.
इस दौरान एसीपी ने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए 600 पुलिसकर्मी बल तैनात किया जा रहा है. चुनाव आचार संहिता की पालना के लिए निर्देशित किया गया है. चुनाव के दौरान दो एएसपी, दो डीएसपी, सात सब इंस्पेक्टर और 13 मोबाइल टीम चुनाव की कमान संभालेंगे. प्रत्येक बूथ पर दो पुलिस कर्मी और मतदान केंद्र पर पांच पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे.
वहीं मुंडियागढ़, बधाल, मंडा भीम सिंह, पचकोडिया, ईंटावा और भैंसलाना को अति संवेदनशील मतदान केंद्र माना गया है. इन अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रो पर पांच अतिरिक्त पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे. कोविड-19 के निर्देशों की कड़ाई से पालना की जाएगी. पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियां रोकने के लिए जगह-जगह नाकाबंदी की गई है. आरएसी की एक कंपनी बुलाई गई है.
पढ़ेंःडूंगरपुर में ST अभ्यर्थियों का आंदोलन उग्र, 10 किलोमीटर हाईवे को कब्जे में लिया, पहाड़ियों से कर रहे पत्थरबाजी
वहीं सोमवार को होने वाले मतदान को लेकर कोविड-19 संक्रमण के कारण निर्वाचन आयोग ने मतदान का एक घंटे समय बढ़ाया गया है. सोमवार को सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक मतदान होगा. मतदान के तत्काल बाद मतगणना होगी. 29 सितंबर को उपसरपंच का चुनाव होगा. सरपंच का चुनाव ईवीएम मशीन से होगा, जबकि वार्ड पंच को चुनाव बैलेट पेपर से होगा. मतदान के दौरान सोशल डिस्टेसिंग की पालना करना होगा. मास्क लगाकर और दूरी बनाते हुए मतदान प्रक्रिया होगी.