जयपुर.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी एक नवंबर को बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम (Mangarh Dham of Banswara) आ रहे हैं. पीएम के दौरे से पहले एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी मांग को दोहराया है. गहलोत ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर ट्वीट के जरिए सियासी दांव चला है. राजस्थान गुजरात के मुख्य सचिवों से VC के जरिए हुई बैठक का जिक्र करते हुए मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की मांग की है.
क्या लिखा है Tweet में:मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान और गुजरात के मुख्य सचिवों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए (PM Modi spoke with Chief Secretaries of Rajasthan) मानगढ़ धाम के संदर्भ में बैठक की. राज्य सरकार की ओर से केंद्र सरकार को आश्वस्त किया गया है कि मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक बनाने में हर संभव मदद दी जाएगी. उन्होंने लिखा- "मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पुन: आग्रह करना चाहूंगा कि मानगढ़ धाम के ऐतिहासिक महत्व को ध्यान में रखते हुए मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया जाए."
मानगढ़ का इतिहास दिलाया याद: सीएम ने पीएम को मानगढ़ का समृद्ध इतिहास याद दिलाया. लिखा- "मैं उम्मीद करता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 नवंबर को अपने मानगढ़ धाम के दौरे पर मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित कर देंगे." गहलोत यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा- "मानगढ़ धाम का भारत की आजादी की लड़ाई में ऐतिहासिक महत्व है. गोविन्द गुरु के नेतृत्व में हमारे आदिवासी भाई-बहनों का आजादी की लड़ाई में बड़ा योगदान रहा है और अनेकों आदिवासियों ने बलिदान दिया है. हमने लगातार प्रधानमंत्री से मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक बनाने की मांग की है. ऐसे में 1 नवंबर को प्रधानमंत्री बांसवाड़ा स्थित मानगढ़ धाम के दौरे पर आ रहे हैं. मैं प्रधानमंत्री से पुन: आग्रह करना चाहूंगा कि मानगढ़ धाम के ऐतिहासिक महत्व को ध्यान में रखते हुए मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया जाए."