राजस्थान

rajasthan

PM मोदी के दौरे पर सियासत, CM ने मानगढ़ को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की उठाई मांग

By

Published : Oct 26, 2022, 11:54 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 01 नवंबर को राजस्थान के मानगढ़ (PM Modi Mangarh visit) आ रहे हैं. चुनावी साल है और ये आदिवासी बहुल इलाका है तो माना जा रहा है कि वोटर्स को साधने के लिए ही PM यहां पधारेंगे. इस सबके बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी अपनी ओर से राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की बात सार्वजनिक पटल पर रख दी है. उन्होंने इसे लेकर एक ट्वीट किया है.

Politics on PM Modi visit
PM मोदी के दौरे पर सियासत

जयपुर.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी एक नवंबर को बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम (Mangarh Dham of Banswara) आ रहे हैं. पीएम के दौरे से पहले एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी मांग को दोहराया है. गहलोत ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर ट्वीट के जरिए सियासी दांव चला है. राजस्थान गुजरात के मुख्य सचिवों से VC के जरिए हुई बैठक का जिक्र करते हुए मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की मांग की है.

क्या लिखा है Tweet में:मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान और गुजरात के मुख्य सचिवों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए (PM Modi spoke with Chief Secretaries of Rajasthan) मानगढ़ धाम के संदर्भ में बैठक की. राज्य सरकार की ओर से केंद्र सरकार को आश्वस्त किया गया है कि मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक बनाने में हर संभव मदद दी जाएगी. उन्होंने लिखा- "मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पुन: आग्रह करना चाहूंगा कि मानगढ़ धाम के ऐतिहासिक महत्व को ध्यान में रखते हुए मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया जाए."

मानगढ़ का इतिहास दिलाया याद: सीएम ने पीएम को मानगढ़ का समृद्ध इतिहास याद दिलाया. लिखा- "मैं उम्मीद करता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 नवंबर को अपने मानगढ़ धाम के दौरे पर मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित कर देंगे." गहलोत यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा- "मानगढ़ धाम का भारत की आजादी की लड़ाई में ऐतिहासिक महत्व है. गोविन्द गुरु के नेतृत्व में हमारे आदिवासी भाई-बहनों का आजादी की लड़ाई में बड़ा योगदान रहा है और अनेकों आदिवासियों ने बलिदान दिया है. हमने लगातार प्रधानमंत्री से मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक बनाने की मांग की है. ऐसे में 1 नवंबर को प्रधानमंत्री बांसवाड़ा स्थित मानगढ़ धाम के दौरे पर आ रहे हैं. मैं प्रधानमंत्री से पुन: आग्रह करना चाहूंगा कि मानगढ़ धाम के ऐतिहासिक महत्व को ध्यान में रखते हुए मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया जाए."

पीएम का दौरा भाजपा के नजरिए से:बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम में पीएम की सभा के राजनीतिक मायने भी हैं. मोदी के इस दौरे से पड़ोसी राज्य गुजरात में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव और राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा को मजबूत करना है. ये इलाका आदिवासी बहुल है. ऐसे में प्रधानमंत्री की यात्रा निश्चित रूप से आदिवासी क्षेत्र में पार्टी को मजबूती देगी. राजस्थान में आठ जिले बांसवाड़ा, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, राजसमंद, सिरोही, प्रतापगढ़ और पाली इस क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं. यहां कुल 37 विधानसभा क्षेत्र हैं. 37 में से 21 सीटें भाजपा के पास हैं, जबकि कांग्रेस के पास 11, निर्दलीय 3 और भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के पास दो सीटें हैं . राजस्थान के आदिवासी क्षेत्र में बीटीपी का प्रभाव भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए चिंता का विषय है और इसलिए दोनों प्रमुख दल आदिवासी वोट बैंक को अपने पास रखने की कोशिश कर रहे हैं .

इसे भी पढ़ें - ये चुनावी साल का इफेक्ट! अब गहलोत बांटेंगे होनहारों को टैबलेट

सीएम ने अपनी थपथपाई पीठ:गहलोत ने एक और ट्वीट किया. इसमें उन्होंने राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का जिक्र किया. लिखा- "मुझे बेहद प्रसन्नता है कि इस बार सभी ने दिवाली धूमधाम से मनाई. कोविड के कारण दो सालों से दिवाली की रौनक कम थी, लेकिन इस वर्ष जैसा खुशनुमा माहौल था, उससे पूरा प्रदेश उमंगों से भर गया. अच्छे मानसून के बाद ही खुशियों भरी दीपावली से प्रदेश में एक नया वातावरण बना है." गहलोत ने आगे लिखा- "राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक ने भी प्रदेश का हैप्पीनेस इंडेक्स बढ़ाया है. जिससे आमजन को फिट रहने की प्रेरणा मिली है. हमारा प्रयास है कि हर परिवार में आर्थिक संपन्नता आए और संतुष्टि का माहौल बने."

ABOUT THE AUTHOR

...view details