जयपुर.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को राजस्थान के दौरे पर आ रहे है. इस दौरान पीएम अजमेर में बड़ी जनसभा को संबोधित करने वाले है. लेकिन उनके इस दौरे को लेकर शनिवार को राज्य के जलदाय मंत्री महेश जोशी बयान दिया. जोशी ने कहा कि पीएम को उनका वादा तो याद ही होगा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी उसी शहर और उसी जगह जनसभा को संबोधित करेंगे, जहां उन्होंने पहले की थी. ऐसे में उम्मीद करता हूं कि पीएम मोदी अपने वादे और मेमोरी को रिकॉल करेंगे और ERCP की घोषणा को पूरा करेंगे. साथ जोशी ने पेपर लीक को लेकर उठाई जा रही मांग पर कहा कि अगर जायज मांग होती है तो उसे पूरा जरूर करते, लेकिन इस तरह की मांग नहीं होनी चाहिए.
जोशी ने याद दिलाए वादे - महेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अजमेर दौरे पर आ रहे हैं. ये वही शहर और जगह है, जहां पर उन्होंने पहले ERCP की घोषणा की थी. लेकिन आज तक पीएम के किए वादे पूरा नहीं हो सके हैं. ऐसे में अब हम उम्मीद करते हैं कि प्रधानमंत्री अपने वादे और अपनी मेमोरी को इस बार रिकॉल कर केरंगे. जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2018 में जो कुछ बात कही थी उसे अब उन्हें निभाना चाहिए.
इसे भी पढ़ें- Mewar Politics: मेवाड़ की इस सीट पर भाजपा के लिए अपने ही रहे सिरदर्द, जानिए यहां का राजनीतिक समीकरण
आज राजस्थान में सबसे बड़ी समस्या पेयजल की है. केंद्र सरकार अपनी घोषणा को पूरा करती है तो राजस्थान के पूर्वी नहर परियोजना से 13 जिले लाभान्वित होंगे. साथ ही प्रदेश की 40% आबादी कवर करेगी और 2 लाख हेक्टेयर भूमि इस योजना से सिंचित हो पाएगी. जोशी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जो भ्रम जाल फैला रखा है, उसे अब हम तोड़ेंगे. जिस स्थान पर पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) को स्थापित करने और राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने का वादा किया था उसे तो अब पूरा करना चाहिए.
राष्ट्रपति का सम्मान सर्वोच्च - संसद भवन लोकार्पण विवाद के मामले में जोशी ने कहा कि राष्ट्रपति का पद सर्वोच्च होता है. उनकी उपेक्षा करके पीएम मोदी का संसद भवन का उद्घाटन करना उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर राष्ट्रपति उद्घाटन करतीं तो अच्छा होता है. हम मानते हैं कि देश का प्रथम नागरिक देश का राष्ट्रपति होता है, वह दिल्ली में ही है, राष्ट्रपति निवास भी वही है. साथ ही संसद भवन से भी उनका निवास पास में ही है.
पायलट की मांग पर जोशी का बयान -पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायकों की ओर से पेपर लीक मामले में भ्रष्टाचार के उठाए जा रहे मुद्दे पर जोशी ने कहा कि सभी बातों का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जवाब दे दिया है. ऐसे में उसे बार-बार दोहराने की कोई जरूरत नहीं है. आगे उन्होंने कहा कि राजस्थान में पेपर लीक प्रकरण और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हुई है. देश के किसी भी अन्य राज्य में पेपर लीक को लेकर न तो ठोस कानून बनाया गया है और न ही कोई कार्रवाई हुई है. देश का कोई भी प्रदेश ऐसा नहीं है, जहां कभी पेपर लीक न हुआ हो.
जायज मांग पूरी होती है -पेपर लीक मामले में विपक्ष की ओर से उठाई जा रही मांग पर जोशी ने कहा कि बीजेपी के नेताओं को चिंता इस बात की है कार्रवाई हुई तो उसका श्रेय भी कांग्रेस को जा रहा है. पेपर लीक मामले में डिमांड करने वाले नेताओं को लेकर महेश जोशी ने कहा कि वे सुझाव दें, हम उन्हें स्वीकार करेंगे.