कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा जयपुर.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया की तरफ से राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में कोविड-19 प्रोटोकोल की अपील (covid 19 protocol appeals on Rahul visit) वाले पत्र के बाद राजनीति गरमा गई है. हरियाणा में यात्रा दाखिल होने से पहले राजस्थान से होकर गुजरी है. इस यात्रा में हिमाचल प्रदेश में नवनियुक्त मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की कोरोना पॉजिटिव होने की खबर के बाद भी सवाल खड़े हुए थे.
गौरतलब है कि चीन समेत अन्य देशों में कोविड के बढ़ते असर को देखते हुए एहतियात बरते जाने की अपील की जा रही है. इस बीच राजस्थान (Politics on letter of Health Minister) से सांसद पीपी चौधरी के पत्र पर केंद्रीय मंत्री की ओर से राहुल गांधी को भेजे गए खत पर कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने एतराज जताया है. खेड़ा ने आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की जन आक्रोश यात्रा को लेकर भी क्या केंद्रीय मंत्री ने इसी तरह का पत्र भेजा है?
उन्होंने कर्नाटक में भाजपा की यात्रा को लेकर (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) भी सवाल खड़े किए और कहा कि मौजूदा संसद सत्र में भी क्या कोविड-19 को लेकर किसी तरह की गाइडलाइन जारी की गई है. उन्होंने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में किसी भी तरह से हवाई यातायात को लेकर भी कोई प्रतिबंध नहीं है. ऐसे में क्या भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार को राहुल गांधी की भारत यात्रा की नजर आ रही है. खेड़ा ने कहा कि हम हर दिशा निर्देश को मानने के लिए तैयार हैं, बशर्ते वे सबके लिए समान रूप से लागू हो.
इसे भी पढ़ें - राहुल गांधी ने राजस्थान वासियों से कहा- राम-राम सा...नेताओं को पैगाम-धक्के ज्यादा खाए
मुख्यमंत्री गहलोत का बड़ा बयान-केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मांडविया के राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर लिखे गए पत्र पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी प्रतिक्रिया दी है. दौसा में गहलोत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी यात्रा को लेकर बौखलाई हुई है. बीजेपी कोरोना का हवाला देकर यात्रा को रोकने का प्रयास कर रही है. स्वास्थ्य मंत्री ने राहुल को पत्र लिखकर यात्रा में कोविड-19 गाइडलाइंस के पालना की अपील की है. राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा 21 दिसंबर की सुबह पूरी हो गई थी, पर यहां उमड़ी भारी भीड़ से भाजपा और मोदी सरकार इतनी घबरा गई है कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री 20 दिसंबर को राहुल गांधी को राजस्थान में कोविड प्रोटोकॉल की पालना करने के लिए पत्र लिख रहे हैं.
गहलोत ने कहा कि यह स्पष्ट दिखाता है कि भाजपा का उद्देश्य बढ़ते जनसमर्थन से घबराकर भारत जोड़ो यात्रा को डिस्टर्ब करने का है. गहलोत ने कहा कि दो दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिपुरा में रैली की थी, जहां किसी भी कोविड प्रोटोकॉल की पालना नहीं हुई. कोविड की दूसरी लहर में पीएम ने बंगाल में बड़ी रैलियां की थीं. अगर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री का उद्देश्य राजनीतिक न होकर जायज है, तो उन्हें सबसे पहला पत्र प्रधानमंत्री को लिखना चाहिए था.
पीपी चौधरी ने की थी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से अपील- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राहुल गांधी से भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल को लेकर जो अपील की है. उसके पीछे पाली सांसद पीपी चौधरी के पत्र का हवाला दिया जा रहा है. पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से पीपी चौधरी ने भारत जोड़ो यात्रा से फैल रहे कोविड के रोकथाम के लिए कोविड प्रोटोकॉल पर सख्ती की पालना करने और जनहित में यात्रा को स्थगित करने की मांग की थी. जिसके बाद बुधवार सुबह मनसुख मांडविया के पत्र के बाद कांग्रेस की तरफ से प्रतिक्रियाएं आई. कांग्रेस ने इन पत्रों को राजनीति से प्रेरित मकसद बताया और यह आरोप लगाते हुए कहा गया कि भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी सरकार राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से डर गई है.