जयपुर. अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के साथ ही अब पुलिस महकमे ने खाकी की छवि सुधारने की दिशा में भी प्रयास तेज कर दिए हैं. अब यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले पुलिसकर्मियों को बख्शा नहीं जाएगा. ऐसे पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. प्रदेश में यदि कोई पुलिसकर्मी यातायात के नियम तोड़ता पाया जाता है तो सबसे पहले उसे नियमों की अवहेलना करने पर दोगुना जुर्माना भरना पड़ेगा. इसके साथ ही ऐसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी.
डीजीपी उमेश मिश्रा के निर्देश पर एडिशनल डीजीपी (ट्रैफिक) वी.के. सिंह ने प्रदेश के सभी पुलिस अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं. इसमें कहा गया है कि यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिसकर्मियों को सामान्य से दोगुना जुर्माना भरना होगा. वी.के. सिंह ने बताया कि बिना हेलमेट लगाए दुपहिया वाहन चलाने, दो से ज्यादा सवारियां बैठाकर दुपहिया वाहन चलाने, बिना सीट बेल्ट लगाए चौपहिया वाहन चलाने, रेड लाइट तोड़ने, शराब पीकर वाहन चलाने या अन्य किसी भी तरह से यातायात के नियम तोड़ने वाले पुलिसकर्मियों पर अब सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. ऐसे पुलिसकर्मियों से मोटर वाहन अधिनियम के तहत निर्धारित से दोगुना जुर्माना वसूल किया जाएगा. इसके साथ ही ऐसे कर्मचारियों को विभागीय कार्रवाई का सामना भी करना पड़ेगा.