जयपुर. राजधानी में जयपुर रेंज मुख्यालय में साइबर क्राइम, डीएसटी और पीपीटी में बेहतरीन योगदान देने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया. मंगलवार को जयपुर आईजी उमेश चंद दत्ता ने तमाम पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया. सम्मानित होने वाले पुलिसकर्मियों में भिवाड़ी, दूदू, दौसा, अलवर, खैरथल कोटपूतली जिले में रहते हुए विभिन्न तरह के साइबर अपराधों, साइबर फ्रॉड, फाइनेंशियल फ्रॉड, लूट, डकैती जैसे मामलों का पर्दाफाश करने में अपनी भूमिका अदा की.
जिला स्पेशल टीम में रहते हुए पुलिसकर्मियों ने अपनी बेहतरीन पारंपरिक पुलिसिंग के दम पर अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया. बेहतरीन कार्य करने वाले इन पुलिसकर्मियों की कार्यकुशलता को भी प्रतियोगिता के तहत रेंज स्तर पर जांच और परखा गया. बेहतरीन योगदान देने वाले इन सभी पुलिसकर्मियों को मंगलवार को अलवर, भिवाड़ी, दौसा, दूदू, कोटपुतली जिला एसपी की मौजूदगी में सम्मानित किया. खास बात यह है कि सम्मानित होने वाले यह पुलिसकर्मीयों को किसी भी तरह की कोई साइबर तकनीक जुड़ी ट्रेनिंग नहीं दी गईं थी. बिना तकनीक की डिग्री हासिल किए महज ग्रेजुएट डिग्रीधारी इन पुलिसकर्मियों ने कई केसेस को सुलझाया.