बस्सी (जयपुर). कोरोना वायरस के चलते पूरे देश भर में लॉकडाउन है. ऐसे में गरीब हजारों परिवारों के सामने खाने की समस्या पैदा हो गई है. इस संकट की घड़ी में पुलिस और भामाशाह गरीबों की मदद के लिए आगे आएं हैं. पुलिसकर्मी गरीबों के घर-घर जाकर नि:शुल्क राशन बांट रहे हैं.
जिले में कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन है. ऐसे में भामाशाह और समाजसेवी जरूरतमंद परिवार की सहायता के लिए आगे आ रहे हैं. भामाशाहों खाद्य सामग्री के किट तैयार कर जरूरतमंद परिवारों को नि:शुल्क वितरित कर रहे हैं. इस मुहिम में पुलिस का पूरा सहयोग सामने आ रहा है. ऐसे में बस्सी एसीपी सुरेश सांखला और कानोता थानाधिकारी नरेन्द्र कुमार खीचड़ ने भामाशाह के सहयोग से गाड़ियां कच्ची बस्तियों में असहाय परिवार के लोगों कों खाने के पैकेट, सूखा सामान आटा, तेल, दाल, मसालों के पैकेट तैयार कर घर पहुंचकर वितरित किए.