राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा की एक नाबालिग को एसएमएस में कराया भर्ती...दुष्कर्म की आशंका - दौसा

मेहंदीपुर बालाजी से एक नाबालिग को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उसका उपचार चल रहा है. इस मामले में नाबालिग पीड़िता की स्थिति को देखते हुए दौसा पुलिस इसमें दुष्कर्म का भी अंदेशा जता रही है. जयपुर में नाबालिग का मेडिकल कराया गया है. अब इस मामले में पुलिस और अस्पताल प्रशासन को मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट का इंतजार है. वहीं पीड़िता के होश में आने का भी इंतजार किया जा रहा है.

Police waiting for medical report

By

Published : Jul 29, 2019, 6:35 PM IST

जयपुर. मेहंदीपुर बालाजी से एक नाबालिग को जयपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नाबालिग का फिलहाल राजधानी के सवाई मानसिंह अस्पताल में उपचार जारी है. इस मामले में पीड़िता की हालत को देखते हुए पुलिस दुष्कर्म का मामला होने का भी अंदेशा जता रही है. लेकिन फिलहाल इसकी कोई पुष्टि नहीं हो पाई है. पुलिस और अस्पताल प्रशासन को अब मेडिकल रिपोर्ट और पीड़िता के होश में आने का इंतजार है.

बताया जा रहा है कि पीड़िता बिहार की निवासी है और पीड़िता को दिमागी दौरे भी आते हैं. जिसके बाद में उसके पिता इलाज के लिए मेहंदीपुर बालाजी लेकर पहुंचे थे. इस मामले को लेकर अस्पताल और पुलिस को मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट का इंतजार है. उनका कहना है कि मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक यह कहना मुश्किल है कि बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है.

पुलिस को मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार

यह भी पढ़ें : बजरी खनन में आदेश ना मानने पर राज्य सरकार को अवमानना नोटिस....सुप्रीम कोर्ट ने 4 हफ्ते में मांगा जवाब

वहीं पुलिस ने बताया कि पीड़िता के प्राइवेट पार्ट से ब्लड निकल रहा था तो ऐसे में यह माना गया कि शायद बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है, लेकिन जब उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था तो चिकित्सकों ने फिलहाल दुष्कर्म से इनकार किया है. बच्ची का सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज जारी है और चिकित्सकों का कहना है कि उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है और जब तक बच्ची होश में नहीं आती, तब तक कुछ कहना मुश्किल है.

चिकित्सकों का कहना है कि बच्ची बेहोश थी तो ऐसे में उसकी सर्जरी की गई है और उसके बाद उसे आईसीयू में शिफ्ट किया जाएगा. फिलहाल दौसा पुलिस मामले की जांच कर रही है और पीड़िता के पिता के बयान भी दर्ज किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details