राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गुर्जर आंदोलन LIVE: अबतक 3 मामले दर्ज, धौलपुर में संघर्ष के बाद एक्शन में आया प्रशासन, कड़ी कार्रवाई के निर्देश - राजस्थान

गुर्जर आंदोलन को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है. डीजी लॉ एंड ऑर्डर ने प्रशासन को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. जिसके चलते अब तक राजस्थान में गुर्जर आंदोलन को लेकर तीन मामले दर्ज किए गए हैं.

एमएम लाठर, डीजी लॉ एंड आर्डर

By

Published : Feb 10, 2019, 10:38 PM IST

जयपुर. गुर्जर आंदोलन को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है. पुलिस के आला अधिकारी अपनी पैनी निगाहें बनाए हुए हैं. वहीं डीजी लॉ एंड ऑर्डर एमएम लाठर ने पुलिस कड़े निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है आरोपी प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामले दर्ज किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें:हम तो आरक्षण देने को तैयार हैं लेकिन पावर मोदी सरकार के हाथ में हैः गहलोत के मंत्री खाचरियावास


दरअसल गुर्जर आरक्षण आंदोलन को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ भड़काऊ वीडियो फैलाए जा रहे हैं. जिसको लेकर भी पुलिस प्रशासन सख्त हो गया है. वहीं पुलिस लोगों सें अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील कर रही है. साथ ही आपत्तिजनक विडियो और भाषणों की जानकारी देने का प्रशासन आग्रह कर रहा है. पुलिस के आला अधिकारियों ने बताया है कि पूर्व में हुए आंदोलन के वीडियो को कुछ लोग सोशल मीडिया पर फैला रहे हैं. वे गुर्जर समाज में आक्रोश भरने का प्रयास कर रहे हैं. ऐसे में लोगों से अपील की गई है कि वह ऐसे किसी भी वीडियो के झांसे में ना आएं. साथ ही कहा कि प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बिगड़ने वाले किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

एमएम लाठर, डीजी लॉ एंड आर्डर


वहीं गुर्जर आंदोलन को लेकर अभी तक गुर्जर समुदाय द्वारा मलारना में रेलवे ट्रैक रोका गया है. करौली के पास हुडला और बूंदी के पास नैनवा में रास्ता रोका गया. इसके अलावा फिलहाल प्रदेश में अभी कहीं पर भी दूसरे रास्ते अवरुद्ध नहीं किए गए हैं. गुर्जर समाज के इस प्रदर्शन के चलते रास्ता रोकने पर प्रदेश में अब तक तीन मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. जिसमें एक मलारना का, एक करौली के पास स्थित हुडला में और एक झुंझुनू के उदयपुरवाटी का मुकदमा शामिल है.

यह भी पढ़ें: भाजपा अध्यक्ष शाह अब 18 फरवरी को आएंगे राजस्थान


डीजी लाठर ने बताया कि रविवार को धौलपुर में हुए उपद्रव को लेकर पुलिसकर्मियों द्वारा कोई भी हवाई फायर नहीं किया गया था. केवल स्थिति बिगड़ने पर आंसू गैस छोड़ी गई. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया था. जिसमें 4 से 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. वहीं प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की एक बस व दो गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. प्रदर्शनकारी यहीं नहीं रुके पास स्थित एक पुलिस चौकी पर भी पथराव किया. वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से मारपीट कर चौकी में आग लगाने का प्रयास भी किया. मामले पुलिस प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर रही है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details