राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुरः पुलिस के हत्थे चढ़े बाइक चोर - shahpura news

शाहपुरा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाइक चोरी करने और खरीद करने के मामले में 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से चोरी की बाइक बरामद की है.

बाइक चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, Police thieves arrested
बाइक चोर चढ़े पुलिस के हत्थे

By

Published : Feb 4, 2020, 8:34 PM IST

शाहपुरा (जयपुर). क्षेत्र में वाहन चोरी के मामले में शाहपुरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने थाना इलाके से मोटरसाइकिल चोरी करने और खरीदने के मामले में मंगलवार को तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

बाइक चोर चढ़े पुलिस के हत्थे

गिरफ्तार आरोपी राजपुरा निवासी विक्रम, लोबडावास् निवासी संजीव और छारसा निवासी रोहिताश जाट है. पुलिस ने आरोपियों से चोरी गई मोटरसाइकिल भी बरामद की है. इस संदर्भ में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

पढ़ेंः मुख्यमंत्री के साथ बैठक कर राजस्थान में जल्द लागू होगा नया मोटर व्हीकल एक्टः परिवहन मंत्री

थाना पुलिस के उप निरीक्षक प्यारेलाल ने बताया कि शाहपुरा निवासी प्रमोद अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि करीब सात माह पूर्व शाहपुरा क्षेत्र के त्रिवेणी के पास से उसकी मोटरसाइकिल चोरी हो गई है. ऐसे में मामला दर्ज होने के बाद शाहपुरा पुलिस ने टीम गठित कर जांच शुरू की.

जांच के दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि एक संदिग्ध युवक शाहपुरा के जयपुर तिराहे के पास चोरी की मोटरसाइकिल लेकर खड़ा है. इस पर हेड कांस्टेबल रामनिवास ढाका, कॉन्स्टेबल अजय कुमार और सुभाष सेहरा मौके पर पहुंचे और संदिग्ध युवक छारसा को पकड़कर पूछताछ की.

पढ़ेंः बीजेपी वाले विधानसभा अध्यक्ष को लिखकर दें कि उन्हें नहीं चाहिए विधानसभा अलाउंस : खाचरियावास

पूछताछ के दौरान उसने बताया कि यह मोटरसाइकिल विक्रम और संजीव से सात हजार रुपए में खरीदी है. इस पर पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल जब्त कर थाने लाकर खड़ी करा दिया. इसके बाद पुलिस ने विक्रम और संजीव को भी गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. वहीं पूछताछ में आरोपियों से वाहन चोरी की अन्य वारदाते खुलने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details