राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ दूदू पुलिस की कार्रवाई, 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त - jaipur news

दूदू में गुरुवार को अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 ट्रैक्टर सहित ट्रॉलियों को जब्त किया है. जिसके बाद खनिज विभाग के अधिकारियों की ओर से बजरी से भरे दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर 2 लाख 50 हजार का जुर्माना लगाया गया है.

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, jaipur news
दूदू पुलिस ने की कार्रवाई

By

Published : Sep 24, 2020, 1:19 PM IST

दूदू (जयपुर).प्रदेश भर में सुप्रीम कोर्ट के रोक के बावजूद अवैध बजरी का खनन लगातार जारी है. इसी के तहत जयपुर की दूदू पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 ट्रैक्टर सहित ट्रॉलियों को जप्त किया है. पिछले दिनों फागी में हुए पुलिसकर्मियों पर हमले के बाद जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. एसपी ने सभी थाना अधिकारी को निर्देश दिया है कि अवैध बजरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. जिसके बाद एसपी ने अवैध बजरी परिवहन पर रोक अभियान शुरू कर दिया है.

दूदू पुलिस ने की कार्रवाई

इस अभियान के तहत दूदू पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ कार्रवाई की है. जहां पर दूदू थाना प्रभारी जोगेन्दर सिंह राठौड़ ने दूदू थाना क्षेत्र में बीती रात अवैध बजरी का परिवहन कर रहे दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त किया गया. साथ ही पुलिस ने खनन विभाग के अधिकारियों को इस मामले को लेकर सूचित किया. जिस पर विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर बजरी से भरे दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर 2 लाख 50 हजार का जुर्माना लगाया है.

पढ़ें:चूरू में बेखौफ चोरों का आतंक, तोड़े मकान और दुकान के ताले, पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद

वहीं, दूदू थाना अधिकारी जोगेंद्र सिंह ने बताया कि जयपुर ग्रामीण एसपी के निर्देश पर क्षेत्र में पनप रहे माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. साथ ही अवैध बजरी का परिवहन करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details