दूदू (जयपुर).प्रदेश भर में सुप्रीम कोर्ट के रोक के बावजूद अवैध बजरी का खनन लगातार जारी है. इसी के तहत जयपुर की दूदू पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 ट्रैक्टर सहित ट्रॉलियों को जप्त किया है. पिछले दिनों फागी में हुए पुलिसकर्मियों पर हमले के बाद जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. एसपी ने सभी थाना अधिकारी को निर्देश दिया है कि अवैध बजरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. जिसके बाद एसपी ने अवैध बजरी परिवहन पर रोक अभियान शुरू कर दिया है.
इस अभियान के तहत दूदू पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ कार्रवाई की है. जहां पर दूदू थाना प्रभारी जोगेन्दर सिंह राठौड़ ने दूदू थाना क्षेत्र में बीती रात अवैध बजरी का परिवहन कर रहे दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त किया गया. साथ ही पुलिस ने खनन विभाग के अधिकारियों को इस मामले को लेकर सूचित किया. जिस पर विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर बजरी से भरे दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर 2 लाख 50 हजार का जुर्माना लगाया है.