राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजधानी में वाहन चोरों पर लगाम लगाने के लिए मुखबिर तंत्र मजबूत कर रही पुलिस

वाहन चोरों पर लगाम लगाने के लिए मुखबिर तंत्र को मजबूत करने के साथ ही स्पेशल टीम बनाकर राजधानी के विभिन्न हॉस्टल, पीजी और किराए पर घरों में रह रहे लोगों के बारे में भी पुलिस जानकारी जुटा रही है. इसके साथ ही चालानशुदा चोरों पर भी पुलिस लगातार अपनी निगरानी बनाए हुए है.

वाहन चोरों के खिलाफ पुलिस सख्त

By

Published : Jun 18, 2019, 8:14 PM IST

जयपुर.जिले लगातार बढ़ती वाहन चोरी की वारदातों पर लगाम लगाने के लिए अब जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने एक नई रणनीति तैयार की है. इस रणनीति के तहत अब जयपुर पुलिस अपने मुखबिर तंत्र को पहले की तुलना में और भी कहीं मजबूत बना रही है और इसके साथ ही स्पेशल टीम बनाकर दबिश की कार्रवाई को अंजाम देकर वाहन चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है.

वाहन चोरों के खिलाफ पुलिस सख्त

इसके साथ ही शहर में विभिन्न पार्किंग स्थलों पर लंबे समय से लावारिस खड़े वाहनों के रिकॉर्ड की भी जांच में जयपुर पुलिस जुट गई है. वाहन चोरों पर लगाम लगाने के लिए मुखबिर तंत्र को मजबूत करने के साथ ही स्पेशल टीम बनाकर राजधानी के विभिन्न हॉस्टल, पीजी और किराए पर घरों में रह रहे लोगों के बारे में भी पुलिस जानकारी जुटा रही है. इसके साथ ही चालानशुदा चोरों पर भी पुलिस लगातार अपनी निगरानी बनाए हुए है.

वहीं, स्पेशल टीम द्वारा दी जा रही दबिश की कार्रवाई में पुलिस को काफी सफलताएं हाथ लगी हैं. हाल ही में तुंगा थाना इलाके में वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक दर्जन से अधिक चोरी के वाहन भी पुलिस ने बरामद किए हैं. इसके बाद विभिन्न पार्किंग स्थलों पर लावारिस खड़े वाहनों का रिकॉर्ड भी जयपुर पुलिस खंगाल रही है. हालांकि, वाहन चोरों पर लगाम लगाने के लिए जयपुर पुलिस की नई रणनीति कितना कारगर सिद्ध होती है और राजधानी की जनता को वाहन चोरों से कितना आराम मिल पाता है यह देखने की बात होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details