चौमूं (जयपुर). प्रदेश में कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए अब सरकार ने सख्त गाइडलाइन जारी की है. सोमवार से जन अनुशासन पखवाड़ा मनाया जा रहा है. आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य दुकानों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं. लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है, लेकिन राजधानी के चौमूं कस्बे में लोग कोरोना गाइडलाइंस की अवहेलना कर अपनी दुकान खोल रहे हैं. ऐसे में पुलिस ने सख्ती बरती.
पढ़ें:भरतपुर : कोविड गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर बयाना में 13 दुकानें सील
इस दौरान थानाधिकारी हेमराज सिंह बाजार में पहुंचे. यहां कोरोना गाइडलाइंस की अवहेलना करना एक कपड़ा व्यापारी को महंगा पड़ गया. कपड़ा दुकानदर रमाकांत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. थानाधिकारी का कहना कि गाइडलाइंस की अवहेलना करने वाले किसी भी व्यापारी को बख्शा नहीं जाएगा. सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं, सड़कों पर बेवजह घूमने वाले लोगों से भी पुलिस सख्ती से पेश आ रही है. लोगों से पुलिस आने जाने का कारण पुलिस पूछ रही है. बिना वजह घूम रहे लोगों का पुलिस चालान भी काट रही है.