जयपुर.राजधानी के खो नागोरियान थाना पुलिस ने हत्या की वारदात का 24 घंटे में पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक बाल अपचारी को भी निरुद्ध किया गया है. शनिवार को पुलिस ने आरोपी टुंडाराम और दिलखुश को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने हरिप्रसाद नाम के युवक की हत्या की थी.
बिजली के बिल को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद आरोपियों ने सोते हुए युवक के सिर पर पत्थर मारकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. हत्या करके आरोपी फरार हो गए थे. मृतक हरिप्रसाद उत्तर प्रदेश का रहने वाला था. वह अपने भांजे के साथ खो नागोरियान इलाके में किराए के मकान में रह रहा था. ट्रेडिशनल पुलिसिंग के आधार पर हत्या के आरोपी पकड़े गए. डीसीपी ईस्ट ज्ञानचंद यादव के मुताबिक खो नागोरियान थाने पर परिवादी ओंकार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि पास के कमरे में मामा हरिप्रसाद रहते थे.
हरिप्रसाद पीओपी का काम करते थे. 3 अगस्त को रात करीब 9 बजे मकान में लाइट नहीं आने के कारण खाना खाकर मकान की छत पर सो रहे थे. छत पर पास में मकान में किराए पर रहने वाले दिलखुश और दो अन्य लोग भी छत पर सो रहे थे. अगले दिन सुबह 8 बजे छत पर जाकर देखा, तो हरिप्रसाद के सिर पर पत्थर से मारकर हत्या कर दी गई. छत पर खून फैला हुआ था. सिर पर चोट आई हुई थी. पास ही एक पत्थर भी पड़ा हुआ था. जिस पर खून लगा हुआ था. छत पर सोने वाले दिलखुश और अन्य लोग फरार थे. परिवादी ने इन तीनों लोगों पर पत्थर मारकर हत्या करने का अंदेशा जताया था. पुलिस ने रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की.