फुलेरा (जयपुर).राजधानी के फुलेरा में अवैध शराब को लेकर पुलिस की ओर से अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत पुलिस कार्रवाई कर अवैध शराब और बादमाशों को पकड़ने का काम कर रही है. इस अभियान के चलते पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सोमवार को 20 लाख रूपए की अवैध शराब को बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बादमाश इन शराब को सब्जियों की आड़ में जिले में पहुंचा रहे थे.
थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि मंगलवार को सुबह करीब 2.30 बजे पुलिस को जोबनेर रोड पर एक कंटेनर में शराब की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची. जहां उन्होंने 3 से 4 लोग लोगों को कार और जीप में शराब के कंटेनर भरकर ले जा रहे थे. जिनको पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो बदमाश गाड़ी सहित भागने लगे. जिसके बाद पुलिस ने पीछा करते हुए कुछ दूरी पर हिमाचल प्रदेश निर्मित शराब भरी दोनों गाड़ियों को पकड़ लिया.