राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुरः पुलिस ने 20 लाख की अवैध शराब की जब्त, तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार - Phulera news

जयपुर के फुलेरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सब्जी की आड़ में ले जा रही 20 लाख की अवैध शराब को जब्त कर लिया. साथ तीन आराेपियाें को भी गिरफ्तार कर लिया है.

Police seized illegal liquor,  जयपुर खबर
पुलिस ने 20 लाख की अवैध शराब की जब्त

By

Published : Apr 27, 2020, 6:36 PM IST

फुलेरा (जयपुर).राजधानी के फुलेरा में अवैध शराब को लेकर पुलिस की ओर से अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत पुलिस कार्रवाई कर अवैध शराब और बादमाशों को पकड़ने का काम कर रही है. इस अभियान के चलते पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सोमवार को 20 लाख रूपए की अवैध शराब को बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बादमाश इन शराब को सब्जियों की आड़ में जिले में पहुंचा रहे थे.

पुलिस ने 20 लाख की अवैध शराब की जब्त

थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि मंगलवार को सुबह करीब 2.30 बजे पुलिस को जोबनेर रोड पर एक कंटेनर में शराब की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची. जहां उन्होंने 3 से 4 लोग लोगों को कार और जीप में शराब के कंटेनर भरकर ले जा रहे थे. जिनको पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो बदमाश गाड़ी सहित भागने लगे. जिसके बाद पुलिस ने पीछा करते हुए कुछ दूरी पर हिमाचल प्रदेश निर्मित शराब भरी दोनों गाड़ियों को पकड़ लिया.

पढ़ेंः केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी के बिगड़े बोल...कहा- इस समय राहुल गांधी प्रधानमंत्री होते तो आपकी और हमारी तस्वीर दीवार पर टंगी होती

इस दौरान पुलिस ने कंटेनर सहित गाड़ियों को जब्त किया. जिसमें 344 हिमाचल प्रदेश निर्मित अंग्रेजी शराब के बॉक्स बरामद हुए. जिनमें करीब 20 लाख की शराब की बोतले मौजूद थी. वहीं पुलिस ने अवैध शराब ले जाने के आरोप में रामस्वरूप, कंटेनर चालक ओमप्रकाश जाट और सोनू को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details