राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Newborn baby theft : अस्पताल से एक दिन के नवजात की चोरी, पुलिस ने बच्चे को किया सकुशल बरामद, पुलिस के लिए लगे जिंदाबाद के नारे - newborn baby theft case news update

जयपुर के बस्सी में सरकारी अस्पताल से एक दिन के नवजात बच्चे का मामला सामने आया है. सूचना मिले पर पुलिस ने पीछे किया तो आरोपी महिला और उसके साथी बच्चे को छोड़कर भाग गए. पुलिस ने बच्चे को सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 28, 2023, 11:27 AM IST

Updated : Jul 28, 2023, 11:15 PM IST

जयपुर.बस्सी के सरकारी अस्पातल से एक दिन के नवजात बच्चे को चुराकर ले जाने का मामला सामने आया है. बच्चा चुराने वाली महिला और उसके साथी एक एसयूवी में फरार हो गए. हालांकि, पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए बच्चा चुराने वाली महिला और उसके साथी का पीछा किया. आरोपियों ने पकड़े जाने के डर से बच्चे को खोह नागोरियान इलाके में छोड़कर भाग गए. पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद करके उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया. तब जाकर नवजात के परिजनों ने राहत की सांस ली. बच्चा सकुशल बरामद होने के बाद स्थानीय लोगों ने डीसीपी ज्ञानचंद यादव और पुलिस जिंदाबाद के नारे भी लगाए.

जयपुर (पूर्व) डीसीपी ज्ञानचंद यादव ने बताया कि गुरुवार रात को बस्सी के उपजिला अस्पातल से बच्चा चोरी होने की जानकारी मिली थी. दौसा निवासी भजन लाल बैरवा की पत्नी कलावती को बुधवार सुबह प्रसव के लिए बस्सी के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां उसने लड़के को जन्म दिया. वह अस्पताल में भर्ती थी. इस दौरान गुरुवार रात को एक अनजान महिला कलावती के बेड के पास आकर बैठ गई. फिर बच्चे की दादी को बातों में फंसाकर एक दिन के नवजात को लेकर फरार हो गई. दादी रामपति के शोर मचाने पर अस्पताल में हड़कंप मच गया और पुलिस भी मौके पर पहुंची.

100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने किया लगातार पीछा :इस घटना की जानकारी मिलने पर बस्सी थाना पुलिस ने कंट्रोल रूम की मदद से आसपास के इलाकों में कड़ी नाकाबंदी करवाई. इस बीच 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी बच्चे की तलाश में लगाए और संदिग्ध एसयूवी का लगातार पीछा किया गया. ऐसे में पकड़े जाने के डर से बच्चा चुराने वाली महिला और उसके साथी ने बच्चे को खोह नागोरियान इलाके में छोड़कर फरार हो गए. डीसीपी का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

पढ़ें 4 दिन का बच्चा और 5 थानों की पुलिस...13 घंटे के भीतर मां से मिलवाया

नवजात के सकुशल मिलने के बाद ही परिजन हुए शांत :अस्पताल में अनजान महिला बच्चे की दादी को बातों में उलझाकर बच्चा चुराकर ले गई. उसके बाद से ही बच्चे की दादी सहित तमाम परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था. देर रात को जब पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया तो दादी और बच्चे की मां की आंखें खुशी से नम हो गई. बच्चा सकुशल मिलने के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली. इधर, अस्पताल के बाहर मौजूद लोगों ने डीसीपी ज्ञानचंद यादव और पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाकर खुशी जाहिर की. साथ ही बच्चे की सकुशल बरामदगी पर पुलिस का आभार भी जताया.

दो आरोपी गिरफ्तारःसरकारी अस्पताल से बच्चा चुराने के मामले में पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर एक महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. डीसीपी ज्ञानचंद यादव ने बताया कि पुलिस ने पीछा कर रिंग रोड के पास से गोविंद नगर निवासी सोनिया सिंह उर्फ सायमा और बोरडी वाली ढाणी निवासी प्रकाश सैनी को गिरफ्तार किया है. सायमा की ओर से कई अन्य अस्पतालों की रैकी करने की जानकारी भी सामने आई है. उन्होंने कहा कि दोनों आरोपियों से पूछताछ और अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है.

Last Updated : Jul 28, 2023, 11:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details