राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: NH-8 से चुराई गई ट्रक 18 घंटे में बरामद, आरोपी गिरफ्तार - Jaipur police action

जयपुर के विराटनगर सो चोरी की गई ट्रक को पुलिस ने त्वरीत कार्रवाई करते हुए 18 घंटे के अंदर बरामद कर लिया. साथ ही आरोपी उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर निवासी योगेश जाट को गिरफ्तार किया है.

stolen truck recovered,  Jaipur police action
चोरी की गई ट्रक बरामद

By

Published : Jun 6, 2021, 11:12 PM IST

विराटनगर (जयपुर). जिले के प्रागपुरा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दिनदहाड़े NH-8 से चुराए गए ट्रक एवं ट्रक में भरे 25 लाख रुपए के ट्रांसफार्मर को 18 घंटे के अंदर बरामद कर लिया. साथ ही आरोपी उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर निवासी योगेश जाट को गिरफ्तार किया है.

चोरी की गई ट्रक बरामद

जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रागपुरा थाने में 5 जून को चोरी की एक बड़ी वारदात दर्ज हुई थी. जिसको लेकर कोटपूतली एडिशनल एसपी रामकुमार कस्वां एवं डीएसपी दिनेश यादव के निर्देश पर प्रागपुरा थाना प्रभारी शिव शंकर चतुर्वेदी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था.

गौरतलब है कि ट्रक चालक पुणे महाराष्ट्र से ट्रांसफार्मर भरकर मानेसर हरियाणा ले जा रहा था. तभी वह खाना खाने के लिए प्रागपुरा के निकट विक्रम ढाबे पर रुका और खाना खाकर सो गया. उठकर देखा तो ट्रक माल सहित गायब था. जिसकी सूचना प्रागपुरा थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ दर्ज करवाई गई.

पढ़ें-जयपुरः हत्या के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, मृतक की धमकियों से परेशान होकर उतारा मौत के घाट

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विभिन्न स्थानों पर टोल प्लाजा की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तथा अन्य माध्यमों से मुलजिम योगेश जाट निवासी बुलंदशहर उत्तर प्रदेश को बिलवाड़ी घाटी विराटनगर के जंगली इलाकों से आरोपी को माल सहित गिरफ्तार किया. पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है. जिससे अन्य चोरी और लूट की वारदातें खुलने की संभावना है.

विस्फोटक पदार्थों के साथ आरोपी को गिरफ्तार

धौलपुर जिला पुलिस की डीएसटी टीम ने शनिवार रात मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए सरमथुरा थाना इलाके के डोमई गांव के पास से विस्फोटक पदार्थों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने भारी तादाद में असलाह बारूद बरामद किया है. आरोपी भेंडकी गांव की खदानों में सप्लाई करने जा रहा था. जिसे मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया कि जिले में बदमाशों एवं हथियारों व विस्फोटक पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधियों के खिलाफ विशेष धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस की डीएसपी टीम ने मौके पर पहुंचकर 30 वर्षीय आरोपी दीवान पुत्र बनिया मीणा, निवासी नारायणपुरा, थाना इलाका सरमथुरा को घेराबंदी कर दबोच लिया. उन्होंने बताया आरोपी के कब्जे से डेटोनेटर 150 मीटर, 20 गुल्ला विस्फोट करने वाले,जिलेटन छड़, सेफ्टी फ्यूज के साथ अन्य भारी तादाद में विस्फोटक सामग्री बरामद की है. उन्होंने बताया आरोपी के खिलाफ धारा 5/9B विस्फोटक अधिनियम 1984 में दर्ज किया है.

कोरोना गाइडलाइन का उल्लघंन करने पर रानीवाड़ा पुलिस ने 35 लोगों के काटे चालान, 5 वाहनों को किया सीज

जालोर जिले के रानीवाड़ा तहसील के बड़गांव कस्बे में शनिवार को ग्रामीणों द्वारा शराब की दुकान में तोड़फोड़ करने और पुलिस जाब्ते पर पत्थरबाजी करने को लेकर शांतिभंग के आरोप में रानीवाड़ा पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार बड़गांव कस्बे में शुक्रवार को एक 13 वर्षीय बालिका को शराब सेल्समैन द्वारा शराब की दुकान में बंद करने के प्रकरण को लेकर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होकर शराब की दुकान पर पहुंचकर दुकान में तोड़फोड़ की और शराब की बोतलें भी सड़क पर फेंकी और पुलिस पर भी पत्थरबाजी की थी. पुलिस ने बड़गांव निवासी अनिल कुमार व पोपटलाल को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details