जयपुर: जवाहर नगर थाना पुलिस ने टीला कच्ची बस्ती में कार्रवाई करते हुए दबिश देकर गांजा सप्लाई करने का खुलासा किया. जांच में सामने आया की एक मां और बेटा यहां पुड़िया में गांजा सप्लाई करते थे.पुलिस ने मौके से 1 किलो 85 ग्राम गांजा बरामद किया.
मां-बेटा यहां करते थे गोरख धंधा...1.85 किलो गांजा बरामद लेकिन आरोपी रफू चक्कर - JAIPUR
पुलिस ने गांजे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दबिश देकर 1.85 किलो गांजा बरामद किया.
मां-बेटा यहां करते थे गोरख धंधा...1.85 किलो गांजा बरामद
लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त पूर्व राहुल जैन ने बताया कि गांजे की सप्लाई चित्तौड़गढ़ से जयपुर की जा रही थी.वहीं एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.