राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कैफे की आड़ में चल रहे हुक्का बार में पुलिस की कार्रवाई...कई युवक-युवतियों के काटे चालान - North Western Railway

राजधानी जयपुर में पुलिस ने अवैध हुक्का बारों के खिलाफ सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है. जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने कैफे की आड़ में चल रहे हुक्का बार पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया है. यहां हुक्का पीते युवक-युवतियों के कोटपा एक्ट के तहत चालान काटे गए. इसके साथ ही पुलिस ने 8 हुक्का और भारी मात्रा में फ्लेवर जब्त किए हैं.

हुक्का बार में छापा, हुक्का बार में पुलिस का छापा, Raid in Hookah Bar, Police raid in Hookah Bar,  Modified Silencer,  Jackson Cooperative Bank
कैफे की आड़ में चल रहे हुक्का बार में पुलिस की छापामार कार्रवाई

By

Published : Nov 27, 2020, 10:32 PM IST

जयपुर.जानकारी के मुताबिक पुलिस को जवाहर सर्किल इलाके में अवैध हुक्का बार संचालित होने की सूचना मिली थी. सूचना पर डीसीपी ईस्ट राहुल जैन के निर्देशन में प्रोफेशनल आरपीएस रूद्रप्रकाश के नेतृत्व में जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. छापामार कार्रवाई के दौरान दर्जनों युवक युवतियां हुक्का पीते हुए पाए गए. पुलिस ने मौके से हुक्का, चिलम, पाइप, फ्लेवर के डिब्बे सहित अन्य नशा सामग्री जप्त की गई है.

पुलिस ने कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए युवक-युवतियों के चालान भी काटे. वहीं अवैध हुक्का बार संचालित कर रहे आरोपी मैनेजर अजीत पाटीदार को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक पुलिस कमिश्नर के निर्देशानुसार अवैध हुक्का बारों पर कार्रवाई के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया. स्पेशल टीम ने अवैध हुक्का बारों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है. इससे पहले भी राजधानी जयपुर में रेस्टोरेंट्स और कैफे की आड़ में चलाए जा रहे हुक्का बारों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा चुकी है.

जयपुर: मोडिफाइड साइलेंसर लगाने और DJ बजाने पर होगी कार्रवाई...

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से जारी आदेश के बाद अब पावर बाइक में मोडिफाइड साइलेंसर लगाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही डीजे बजाने पर भी पुलिस की ओर से कार्रवाई की जाएगी. वहीं पब और रेस्टोरेंट्स संचालकों को भी सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य होगा और सुरक्षा गार्ड भी रखने होंगे. एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने आदेश जारी किए हैं.

रेलवे का जैक्सन कोऑपरेटिव बैंक चुनाव संपन्न

जयपुर: रेलवे का जैक्सन कोऑपरेटिव बैंक चुनाव संपन्न...

रेलवे के जैक्सन को-ऑपरेटिव बैंक चुनाव संपन्न हो गए हैं. रेलवे के जेसी बैंक चुनाव में राकेश यादव निदेशक पद पर जीत दर्ज की है. राकेश यादव को कुल 1028 वोट मिले हैं वहीं प्रतिद्वंदी उम्मीदवार को 402 वोट मिले हैं. राकेश यादव ने निदेशक पद पर 626 वोटों से जीत दर्ज की है.

ये भी पढ़ें:राजस्थान में कोरोना के 3093 नए मामले आए सामने, 18 मौत...कुल आंकड़ा 2,60,040

ये भी पढ़ें:RUHS अस्पताल में 6 मौतों के मामले में गरमाई सियासत...भाजपा ने की जांच और मुआवजे की मांग

नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन के महामंत्री मुकेश माथुर के मुताबिक पश्चिम रेलवे, उत्तर-पश्चिम रेलवे और पश्चिम-मध्य रेलवे के विभिन्न मंडल और कारखानों में स्थापित रेलवे की जेसी बैंक के प्रतिष्ठित निदेशक पद के चुनाव में नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन के समर्थित राकेश यादव विजयी हुए हैं. राकेश यादव ने अन्य संगठन से समर्थित नीरज शर्मा को 626 मतों से हराया है. यूनियन के उम्मीदवार को सभी वर्ग और विभाग के कर्मचारियों का समर्थन मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details