जयपुर.जानकारी के मुताबिक पुलिस को जवाहर सर्किल इलाके में अवैध हुक्का बार संचालित होने की सूचना मिली थी. सूचना पर डीसीपी ईस्ट राहुल जैन के निर्देशन में प्रोफेशनल आरपीएस रूद्रप्रकाश के नेतृत्व में जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. छापामार कार्रवाई के दौरान दर्जनों युवक युवतियां हुक्का पीते हुए पाए गए. पुलिस ने मौके से हुक्का, चिलम, पाइप, फ्लेवर के डिब्बे सहित अन्य नशा सामग्री जप्त की गई है.
पुलिस ने कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए युवक-युवतियों के चालान भी काटे. वहीं अवैध हुक्का बार संचालित कर रहे आरोपी मैनेजर अजीत पाटीदार को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक पुलिस कमिश्नर के निर्देशानुसार अवैध हुक्का बारों पर कार्रवाई के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया. स्पेशल टीम ने अवैध हुक्का बारों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है. इससे पहले भी राजधानी जयपुर में रेस्टोरेंट्स और कैफे की आड़ में चलाए जा रहे हुक्का बारों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा चुकी है.
जयपुर: मोडिफाइड साइलेंसर लगाने और DJ बजाने पर होगी कार्रवाई...
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से जारी आदेश के बाद अब पावर बाइक में मोडिफाइड साइलेंसर लगाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही डीजे बजाने पर भी पुलिस की ओर से कार्रवाई की जाएगी. वहीं पब और रेस्टोरेंट्स संचालकों को भी सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य होगा और सुरक्षा गार्ड भी रखने होंगे. एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने आदेश जारी किए हैं.