राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: पुलिस के लिए बड़ा सरदर्द बना 'मौत का बाड़ा' - Arpit Chaudhary Blind Murder Case

राजधानी की मुहाना थाना इलाके में स्थित केशयावाला गांव में चौथी क्लास में पढ़ने वाले छात्र अर्पित चौधरी की निर्मम हत्या करने के बाद हत्यारे ने लाश जिस बाड़े में छिपाई वह बाड़ा जयपुर पुलिस के लिए एक बड़ा सरदर्द बन चुका है. फिलहाल, पुलिस हर पलहू पर जांच कर रही है. जिससे इस गुत्थी को सुलझाया जा सके.

आर्पित चौधरी की हत्या, Arpit Chaudhary Blind Murder Case
आर्पित चौधरी की हत्या

By

Published : Jan 4, 2020, 10:16 PM IST

जयपुर. राजधानी की मुहाना थाना इलाके में स्थित केशयावाला गांव में चौथी क्लास में पढ़ने वाले छात्र अर्पित चौधरी की निर्मम हत्या करने के बाद हत्यारे ने लाश जिस बाड़े में छिपाई वह बाड़ा जयपुर पुलिस के लिए एक बड़ा सरदर्द बन चुका है.

पुलिस के लिए बड़ा सरदर्द बना 'मौत का बाड़ा'

अर्पित चौधरी की हत्या किसी अन्य स्थान पर करने के बाद हत्यारे ने शव को इस बाड़े में लाकर चारे के ढेर में दबा दिया और फिर वहां से फरार हो गया. पुलिस इस ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाने में जुट गई है. वहीं, मौत का यह बाड़ा ग्रामीणों के लिए एक बड़ी पहेली बन गया है और जयपुर पुलिस के लिए एक बड़ा सर दर्द.

वर्ष 2015 में भी इसी बाड़े में हत्या करने के बाद एक महिला की लाश को दो पेड़ों के बीच में छिपाकर हत्यारा फरार हो गया था. हत्यारे ने हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद अर्पित चौधरी की लाश को जिस बाड़े में छुपाया उसी बाड़े में 4 वर्ष पूर्व दो पेड़ों के बीच में एक महिला की हत्या करने के बाद लाश को छिपाकर हत्यारा पति फरार हुआ था.

पढ़ें- अलवर पुलिस एक बार फिर सवालों के घेरे में, युवक से मारपीट का वीडियो आया सामने

जिसमें कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हत्यारे पति गंगाराम को गिरफ्तार किया था. उस वारदात के बाद से ही यह बाड़ा ग्रामीणों के लिए 'मौत का बाड़ा' बन गया. शनिवार सुबह एक बार फिर से मौत के बाड़े में चौथी क्लास में पढ़ने वाले अर्पित चौधरी की लाश मिलने के बाद ग्रामीणों में काफी भय देखा जा रहा है.

पूर्व में घटित हुई वारदात के मद्देनजर पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है. पुलिस के लिए अर्पित चौधरी का ब्लाइंड मर्डर एक बड़ी चुनौती बन गया है. साउथ जिले की स्पेशल टीम इस ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाने में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details