राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Police Holi : सिपाही से लेकर डीजीपी तक सब हुए होली की मस्ती में सराबोर, डीजे की धुन पर थिरकी पुलिस - Holi 2023

बुधवार को पुलिसकर्मियों ने होली मनाई. इस कार्यक्रम में सिपाही से लेकर आला अधिकारी डीजे की धुनों पर थिरके.

Police Holi celebration in Jaipur, all officials and policemen took part in it
सिपाही से लेकर डीजीपी तक सब हुए होली की मस्ती में सराबोर, डीजे की धुन पर थिरकी पुलिस

By

Published : Mar 8, 2023, 3:49 PM IST

Updated : Mar 8, 2023, 11:15 PM IST

पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों ने खेली होली

जयपुर.राजधानी में चांदपोल स्थित रिजर्व पुलिस लाइन समेत सभी थानों में पुलिस ने होली फेस्टिवल सेलिब्रेट किया. रंगों के त्योहार होली पर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालने के बाद बुधवार को पुलिस ने अपनी होली मनाई. बुधवार सुबह से ही प्रदेश के सभी थानों में पुलिसकर्मी होली के रंगों में रंगे हुए नजर आए. सभी पुलिस अधिकारियों और जवानों ने एक—दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं. इस मौके पर पुलिस कांस्टेबल से लेकर आईपीएस अधिकारी भी डीजे की धुनों पर जमकर थिरकते नजर आए.

आज पूरे प्रदेश में पुलिसकर्मी बड़े धूमधाम से होली का त्योहार मना रहे हैं. सभी जिलों की पुलिस लाइन और थानों में डीजे की धुन पर पुलिसकर्मी नाचते हुए एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाइयां दे रहे हैं. राजधानी जयपुर की चांदपोल पुलिस लाइन में डीजीपी उमेश मिश्रा, जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव, एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश चंद्र विश्नोई, डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा, डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा समेत तमाम आईपीएस, आरपीएस अधिकारी और पुलिस के जवान डीजे की धुन पर थिरकते हुए नजर आए. इसके साथ ही पुलिस अधिकारी हंसी-ठिठोली भी करते नजर आए. पुलिसकर्मियों की फरमाइश पर पुलिस अधिकारियों ने फिल्मी और गैर फिल्मी गानों पर खूब ठुमके लगाए.

पढ़ें:Holi Festival 2023 : पुलिसकर्मी ने होली खेलने के लिए मांगी छुट्टी, कहा- पत्नी को लेकर सुसराल नहीं गया तो रिश्ते में आ जाएगी दरार

डीजीपी उमेश मिश्रा ने बताया कि सिपाही से लेकर डीजीपी तक होली की मस्ती में सराबोर हुए. भाईचारा, आपसी सद्भाव और प्रेम होली के त्योहार का संदेश है. प्रेम और सद्भाव में डूबकर सभी ने बड़े आनंद से होली का जश्न मनाया है. पुलिस की परंपरा है कि होली के अगले दिन पुलिस अपनी होली मनाती है. यह बहुत अच्छी परंपरा है कि होली पर पुलिस सुरक्षा में तैनात रहते हैं और अगले दिन अपना होली का त्योहार मनाए. इस तरह के आयोजन से बहुत दिनों का तनाव भी निकल जाता है. इस दिन ड्यूटी और अन्य काम की चिंता नहीं रहती. डीजीपी ने सभी को होली की शुभकामनाएं दीं.

पढ़ें:Holi Celebration in Jaipur : देसी रंग में रंगे विदेशी सैलानी, राजस्थानी और फिल्मी गानों पर जमकर थिरके

जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव के अनुसार होली के दिन तमाम व्यवस्थाओं का संचालन करने में पुलिस लगी रहती है. अगले दिन पुलिसकर्मी होली का त्योहार मनाते हैं. यह परंपरा काफी लंबे समय से चल रही है. चाहे अधिकारी हो या जवान सभी एक साथ मिलकर बड़ी धूमधाम से होली का त्योहार मनाते हैं. पुलिसकर्मियों में पूरे साल भर का जो तनाव रहता है, वह भी होली खेलकर खत्म हो जाता है.

पढ़ें:महिला दिवस पर दिखा अनूठा नजारा, SP को घोड़ी पर बिठाकर दिया सम्मान

मंगलवार को पूरा प्रदेश होली पर रंगों में नजर आ रहा था, वहीं पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए सड़कों पर कानून और सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभाले हुए थी. होली पर सुरक्षा और कानून व्यवस्था का जिम्मा संभालने के बाद बुधवार को पुलिस भी होली के रंगों में सराबोर नजर आई. इस मौके पर खुद राजस्थान पुलिस के मुखिया ने पुलिसकर्मियों के काम की तारीफ करके उत्साह भी बढ़ाया.

Last Updated : Mar 8, 2023, 11:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details