जयपुर.राजधानी में चांदपोल स्थित रिजर्व पुलिस लाइन समेत सभी थानों में पुलिस ने होली फेस्टिवल सेलिब्रेट किया. रंगों के त्योहार होली पर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालने के बाद बुधवार को पुलिस ने अपनी होली मनाई. बुधवार सुबह से ही प्रदेश के सभी थानों में पुलिसकर्मी होली के रंगों में रंगे हुए नजर आए. सभी पुलिस अधिकारियों और जवानों ने एक—दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं. इस मौके पर पुलिस कांस्टेबल से लेकर आईपीएस अधिकारी भी डीजे की धुनों पर जमकर थिरकते नजर आए.
आज पूरे प्रदेश में पुलिसकर्मी बड़े धूमधाम से होली का त्योहार मना रहे हैं. सभी जिलों की पुलिस लाइन और थानों में डीजे की धुन पर पुलिसकर्मी नाचते हुए एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाइयां दे रहे हैं. राजधानी जयपुर की चांदपोल पुलिस लाइन में डीजीपी उमेश मिश्रा, जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव, एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश चंद्र विश्नोई, डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा, डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा समेत तमाम आईपीएस, आरपीएस अधिकारी और पुलिस के जवान डीजे की धुन पर थिरकते हुए नजर आए. इसके साथ ही पुलिस अधिकारी हंसी-ठिठोली भी करते नजर आए. पुलिसकर्मियों की फरमाइश पर पुलिस अधिकारियों ने फिल्मी और गैर फिल्मी गानों पर खूब ठुमके लगाए.
डीजीपी उमेश मिश्रा ने बताया कि सिपाही से लेकर डीजीपी तक होली की मस्ती में सराबोर हुए. भाईचारा, आपसी सद्भाव और प्रेम होली के त्योहार का संदेश है. प्रेम और सद्भाव में डूबकर सभी ने बड़े आनंद से होली का जश्न मनाया है. पुलिस की परंपरा है कि होली के अगले दिन पुलिस अपनी होली मनाती है. यह बहुत अच्छी परंपरा है कि होली पर पुलिस सुरक्षा में तैनात रहते हैं और अगले दिन अपना होली का त्योहार मनाए. इस तरह के आयोजन से बहुत दिनों का तनाव भी निकल जाता है. इस दिन ड्यूटी और अन्य काम की चिंता नहीं रहती. डीजीपी ने सभी को होली की शुभकामनाएं दीं.