राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलिस ने अपहृत फाइनेंसर को कराया मुक्त...चार आरोपी गिरफ्तार

राजधानी के शिवराज पुरा थाना इलाके में 4 दिन पहले किए गए फाइनेंसर के अपहरण की वारदात पुलिस ने सुलझा दिया है. पुलिस ने चार अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर उनके चंगुल से अपहृत फाइनेंसर को मुक्त करवाया है.

By

Published : Apr 3, 2019, 10:45 PM IST

चार आरोपी गिरफ्तार

जयपुर. राजधानी के शिवराज पुरा थाना इलाके में 4 दिन पहले किए गए फाइनेंसर के अपहरण की वारदात पुलिस ने सुलझा दिया है. पुलिस ने चार अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर उनके चंगुल से अपहृत फाइनेंसर को मुक्त करवाया है.

बताया जा रहा है कि पुलिस के हत्थे चढ़े गैंग का सरगना रुकमकेश मीणा है, जिसने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर इस पूरी वारदात को अंजाम दिया था. बता दें, 4 दिन पहले आरोपियों ने सीतापुरा स्थित अपेक्स कॉलेज के पास से फाइनेंसर जयचंद विश्नोई का अपहरण किया और फिर उसे सवाई माधोपुर लेकर चले गए.

चार आरोपी गिरफ्तार

बता दें, गैंग के सरगना रुकमकेश मीणा पर 30 लाख रुपए का कर्जा था और उस कर्जे को उतारने के लिए ही उसने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर फाइनेंसर जयचंद विश्नोई के अपहरण की वारदात को रचा था. पूरी प्लानिंग के तहत बदमाश कार में सवार होकर फाइनेंसर जयचंद के घर के पास पहुंचे और फिर उसका अपहरण कर उसे सवाई माधोपुर ले आए.

वहीं, पुलिस ने तकनीक की सहायता से आरोपियों की लोकेशन को ट्रेस आउट किया और फिर उसके बाद सवाई माधोपुर में दबिश देकर गैंग के सरगना सहित चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details