जयपुर. प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं के भरते हुए आंकड़ों पर लगाम लगाने के लिए और आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए पुलिस मुख्यालय प्रत्येक जिला पुलिस के साथ मिलकर विभिन्न तरीकों से जागरूकता अभियान चला रहा है. आमजन को यातायात नियमों की पालना करने और साथ ही वाहन चलाते वक्त सुरक्षा का पूरा ध्यान रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.
सोशल मीडिया और नुक्कड़ नाटक के जरिए भी आमजन को यातायात नियमों की जानकारी दी जा रही हैं. एडीजी ट्रैफिक पीके सिंह ने बताया कि वर्ष 2018 में प्रदेश में सड़क दुर्घटना में 10 हजार से अधिक लोगों ने अपनी जान गवाई. प्रदेश में वर्ष 2018 में 1508 लोगो का मर्डर किया गया. लेकिन चौंकाने वाला तथ्य यह है कि सड़क दुर्घटनाओं में 10320 लोगों ने अपनी जान गवाई.