राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस मुख्यालय कर रहा आमजन को जागरूक - rajasthan police headquarters

प्रदेश में लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पुलिस मुख्यालय के स्तर पर पूरे प्रदेश में सड़क सुरक्षा अभियान का संचालन किया रहा है. सड़क सुरक्षा अभियान पूरे प्रदेश में आयोजित किया जा रहा है. जिसके तहत लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी जा रही है.

जयपुर समाचार, राजस्थान पुलिस मुख्यालय, जयपुर पुलिस, jaipur news, rajasthan police headquarters, jaipur police

By

Published : Oct 18, 2019, 3:08 PM IST

जयपुर. प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं के भरते हुए आंकड़ों पर लगाम लगाने के लिए और आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए पुलिस मुख्यालय प्रत्येक जिला पुलिस के साथ मिलकर विभिन्न तरीकों से जागरूकता अभियान चला रहा है. आमजन को यातायात नियमों की पालना करने और साथ ही वाहन चलाते वक्त सुरक्षा का पूरा ध्यान रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

सड़क सुरक्षा अभियान पूरे प्रदेश में आयोजित किया जा रहा है

सोशल मीडिया और नुक्कड़ नाटक के जरिए भी आमजन को यातायात नियमों की जानकारी दी जा रही हैं. एडीजी ट्रैफिक पीके सिंह ने बताया कि वर्ष 2018 में प्रदेश में सड़क दुर्घटना में 10 हजार से अधिक लोगों ने अपनी जान गवाई. प्रदेश में वर्ष 2018 में 1508 लोगो का मर्डर किया गया. लेकिन चौंकाने वाला तथ्य यह है कि सड़क दुर्घटनाओं में 10320 लोगों ने अपनी जान गवाई.

यह भी पढ़ें- CM गहलोत ने PM मोदी को लिखा पत्र, 'पीएम आशा' योजना के प्रावधानों में बदलाव का किया आग्रह

वहीं पूरे प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं के चलते 26000 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए. सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौत और घायलों के आंकड़ों को देखते हुए ही पुलिस मुख्यालय ने प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने का प्रयास करते हुए जागरूकता अभियान चलाया हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details