राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस विभाग ने बनाई नई रणनीति - Jaipur

अपराधों पर लगाम और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए प्रदेश का पुलिस विभाग नई प्लानिंग कर रहा है. जिसके तहत प्रदेश के सभी रेंज आईजी और एसपी को निर्देश जारी किए गए हैं.

B L Soni

By

Published : Feb 28, 2019, 11:44 PM IST

प्रदेश में अपराधोंपर लगाम लगाने के लिए पुलिस विभाग ने नई रणनीति बनाई गई है.अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा सभी रेंज आईजी औरएसपी को निर्देश दिए गए हैं कि परिवादी की शिकायत को तुरंत दर्ज किया जाए और साथ ही अपराध से जुड़े साक्ष्य को तुरंत इकट्ठा किया जाए.अपराध पर लगामलगाने के लिए तकनीक का प्रयोग किया जाना चाहिएऔर अपराधी के खिलाफ तुरंत चार्जशीट पेश की जानी चाहिए.इसके साथ ही पुलिस की कार्रवाई को जांचने के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा डिकॉय ऑपरेशन भी करवाए जा रहे हैं.

B L Soni


पुलिस मुख्यालय की क्राइम ब्रांच ने मंगाया विभिन्न अपराधों का आंकड़ा

एडीजी क्राइम बीएल सोनी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा पूरे प्रदेश से विभिन्न अपराधों को लेकर डाटा मांगा जाता है.फिर उसपर पूरा एनालिसिस किया जाता है और साथ ही यदि किसी जगह पर चोरी, नकबजनी सहित विभिन्न अपराधों में बढ़ोतरी हो रही है तो वहां पर पुलिस गश्त को बढ़ाने सहित तमाम निर्देश जारी किए जाते हैं.इसके साथ ही प्रदेश के अनसुलझे मामलों की पत्रावलीया मंगाकर उस पर भी जांच की जा रही है. और ऐसे मामलों पर क्लू ढूंढ उसमें सफलता हासिल करने का काम भी किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details