प्रदेश में अपराधोंपर लगाम लगाने के लिए पुलिस विभाग ने नई रणनीति बनाई गई है.अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा सभी रेंज आईजी औरएसपी को निर्देश दिए गए हैं कि परिवादी की शिकायत को तुरंत दर्ज किया जाए और साथ ही अपराध से जुड़े साक्ष्य को तुरंत इकट्ठा किया जाए.अपराध पर लगामलगाने के लिए तकनीक का प्रयोग किया जाना चाहिएऔर अपराधी के खिलाफ तुरंत चार्जशीट पेश की जानी चाहिए.इसके साथ ही पुलिस की कार्रवाई को जांचने के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा डिकॉय ऑपरेशन भी करवाए जा रहे हैं.
अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस विभाग ने बनाई नई रणनीति - Jaipur
अपराधों पर लगाम और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए प्रदेश का पुलिस विभाग नई प्लानिंग कर रहा है. जिसके तहत प्रदेश के सभी रेंज आईजी और एसपी को निर्देश जारी किए गए हैं.
पुलिस मुख्यालय की क्राइम ब्रांच ने मंगाया विभिन्न अपराधों का आंकड़ा
एडीजी क्राइम बीएल सोनी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा पूरे प्रदेश से विभिन्न अपराधों को लेकर डाटा मांगा जाता है.फिर उसपर पूरा एनालिसिस किया जाता है और साथ ही यदि किसी जगह पर चोरी, नकबजनी सहित विभिन्न अपराधों में बढ़ोतरी हो रही है तो वहां पर पुलिस गश्त को बढ़ाने सहित तमाम निर्देश जारी किए जाते हैं.इसके साथ ही प्रदेश के अनसुलझे मामलों की पत्रावलीया मंगाकर उस पर भी जांच की जा रही है. और ऐसे मामलों पर क्लू ढूंढ उसमें सफलता हासिल करने का काम भी किया जा रहा है.