राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलिस गिरफ्त में आया झोलाछाप डॉक्टर...बिना डिग्री के कर रहा था इलाज

जयपुर में करधनी पुलिस ने एक झोलाछाप डॉक्टर को गिरफ्तार किया है. डॉक्टर बिना डिग्री के ही मरीजों का इलाज कर रहा था. फिलहाल झोलाछाप डॉक्टर से पुलिस पूछताछ कर रही है.

Jaipur latest Hindi news,  Fake doctor arrested in Jaipur
पुलिस गिरफ्त में आया झोलाछाप डॉक्टर

By

Published : Jan 30, 2021, 12:07 AM IST

कालवाड़ (जयपुर). करधनी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस ने एक झोलाछाप डॉक्टर को गिरफ्तार किया है. जयपुर पश्चिम एडीसीपी बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि सीएमएचओ प्रवीण झरवाल ने करधनी थाने में उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. वही सीएमएचओ ने आम लोगों की सुचना पर टीम गठित की थी.

टीम ने निवारु लिंक रोड पर गणपति सेटेलाइट रिसर्च सेंटर पर विनोद शर्मा जो पेशे से डॉक्टर नहीं है वो फर्जी डिग्री बनाकर लोगों का इलाज कर रहा था. वह आम लोगों को झुठ बोलकर एमडी की डिग्री दिखाकर अपने अस्पताल में इलाज कर रहा था. जिस पर सीएमएचओ ने वहां जाकर जांच की तो भारी मात्रा में अंग्रेजी दवाइयां मीली.

जब झोलाछाप डॉक्टर विनोद शर्मा से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय का कंपाउंडर है. वही सीएमएचओ ने जांच की तो पता चला उसके पास किसी प्रकार की कोई डिग्री भी नहीं है.

पढ़ें-तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती-2018 : उच्च मेरिट वालों को गृह जिला आवंटित नहीं करने पर HC ने मांगा जवाब

झोलाछाप डॉक्टर को गिरफ्तार करने के लिए सीएमएचओ के सूचना पर झोटवाड़ा एसीपी हरिशंकर शर्मा, करधनी थानाधिकारी विनोद मीणा फर्जी झोलाछाप डॉक्टर के चिकित्सालय पर पहुंचे और उसे थाने ले आए. पुलिस ने बताया कि पूछताछ कर फर्जी झोलाछाप डॉक्टर को न्यायालय में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details