राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: पुलिस ने 2 अवैध शराब तस्करों को किया गिरफ्तार, बीयर और देसी पव्वे सहित कार जब्त - जोबनेर में शराब तस्कर गिरफ्तार

जयपुर जिले के जोबनेर थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने एक कार से अवैध बीयर की 84 बोतल और 96 देसी शराब के पव्वे जब्त किए. साथ ही 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं कार चालक मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है. शराब की कीमत 25 हजार रुपए के आसपास आंकी जा रही है.

illegal liquor smugglers arrested, जोबनेर में शराब तस्कर गिरफ्तार, शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई
शराब तस्कर गिरफ्तार

By

Published : May 17, 2020, 8:05 PM IST

झोटवाड़ा (जयपुर).जिले में लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में जोबनेर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शनिवार शाम को एक कार से अवैध बीयर की 84 बोतल और 96 देसी शराब के पव्वे जब्त किए है. साथ ही 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक कार भी बरामद किया है.

शराब तस्कर गिरफ्तार

ये पढ़ें:जयपुर Central Jail और डिस्ट्रिक्ट जेल में कोरोना का कहर, RAC के एक जवान की मौत

जानकारी के अनुसार एसपी शंकर दत्त शर्मा के नेतृत्व में एडिशनल एसपी लक्ष्मण दास और जोबनेर थाना अधिकारी शिव शंकर चतुर्वेदी ने टीम गठित कर इन माफियाओं के खिलाफ मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की. पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कार में शराब भरकर हिंगोनिया से दूदु ले जा रहे है. सूचना पुख्ता होने पर अधिकारी शिव शंकर चतुर्वेदी और उनकी टीम मौके के लिए रवाना हुई. भोजपुरा के निकट कार दिखाई दी. जिसको थाना पुलिस ने रुकवाया. इस पर चालक की सीट पर बैठा एक व्यक्ति भाग गया. जिसकी पहचान सुभाष चंद उर्फ शैतान यादव के रूप में हुई.

ये पढ़ें:जयपुरः चौमूं के बाजारों को नगर निगम ने कराया सैनिटाइज

वहीं बाकी दो व्यक्तियों को पुलिस ने पकड़ लिया. जिनके नाम मुकेश योगी और उमेश कुमार है. दोनों व्यक्ति कार में पीछे की सीट पर अलग-अलग ब्रांड के 7 बीयर के कार्टून 84 बोतल सहित देसी शराब के 96 पव्वे 2 कार्टून में भरे हुए थे. अधिकारी चतुर्वेदी ने जब पूछा तो मुलजिमों ने बताया कि हिंगोनिया से गाड़ी में शराब भरवाई थी, जिसको वह दूदू बेचने जा रहे थे. जिनमें से एक आरोपी भाग गया और दोनों मुलजिमों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया मामला दर्ज कर लिया. वही एक एक आरोपी की तलाश जारी है. वहीं शराब की कीमत करीब 25 हजार रुपए आंकी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details