कालवाड़ (जयपुर).पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक परिवादी की जमीन को कब्जा मुक्त करवाया है. पुलिस को एक परिवादी से शिकायत मिली थी. इसके बाद परिवादी की नीजी जमीन को कब्जा मुक्त करवाया गया है. थानाधिकारी गुरुदत्त सैनी ने बताया कि कालवाड़ निवासी एक परिवादी ने थाने में मामला दर्ज करवाया और बताया कि असामाजिक तत्वों के व्यक्ति उसकी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान को PM मोदी ने दिया डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा, राज्यपाल ने जताया आभार
वहीं कब्जा धारी लोगों ने परिवादी की जमीन में पानी की टंकी और टीनशैड रात को लगाकर चले गए हैं. कालवाड़ थानाधिकारी गुरुदत्त सैनी ने परीवादी के बताए अनुसार पुलिस जाब्ता के साथ मौके पर पहुंचे. तो वहां अतिक्रमणकारियों ने जमीन पर कब्जा किया हुआ था.
यह भी पढ़ें-ठेकेदार ने इंजीनियर को धनतेरस पर मिठाई के डिब्बे में दी 1 लाख रुपये की रिश्वत, ACB ने दोनों को दबोचा
इसके बाद थानाधिकारी ने जेसीबी मशीन से करीब एक बीघा जमीन में बुलडोजर चलवाकर जमीन को कब्जा मुक्त करवाया. परिवादी की शिकायत पर कब्जा करने वाले व्यक्तियों की तलाश शुरू की जाएगी. अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.