जयपुर.राजस्थान पुलिस के मुखिया डीजीपी भूपेंद्र सिंह के आह्वान पर जयपुर पुलिस ने एक अनूठी पहल की शुरुआत की है. जिसके जरिए पुलिस ने सामाजिक सरोकार के कार्यों में एक मिसाल पेश की है. पुलिस ने जयपुर में गरीब और बेसहारा लोगों को ठंड से बचाने के लिए कंबल बांटना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में सुभाष चौक थाना पुलिस ने भी फुटपाथ पर रहने वाले गरीब और बेसहारा लोगों को कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए कंबल बांटे.
जयपुर पुलिस की पहल, गरीब और बेसहारा लोगों को बांटे कंबल - police distributes warm blankets
राजस्थान पुलिस के मुखिया डीजीपी भूपेंद्र सिंह के आह्वान पर जयपुर पुलिस ने सामाजिक सरोकार के काम करते हुए फुटपाथ पर रहने वाले गरीब और बेसहारा लोगों को कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए कंबल बांटे.
सुभाष चौक थाना अधिकारी भूरी सिंह ने सुभाष चौक इलाके में फुटपाथ पर रहने वाले जरूरतमंद लोगों को कंबल बांटे. तेज कड़ाके की ठंड में कंबल पा कर लोगों के चेहरों पर काफी खुशी नजर आई. प्रदेश में तापमान माइनस की ओर जा रहा है, जिससे तेज कड़ाके की ठंड होने से लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है. ऐसी कड़ाके की ठंड में गरीब और बेसहारा लोग फुटपाथ पर अपनी रातें बिताते हैं. इनके पास ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े नहीं होने की वजह से पूरी रात वे ठिठुरते रहते हैं. इसलिए पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए आवास विहीन लोगों को वस्त्र बांटे. पुलिस की इस पहल से लोगों में भी जागरूकता बढ़ेगी और इस तरह के गरीब और बेसहारा लोगों के लिए आमजन भी आगे आकर इनकी मदद करेंगे.
राजस्थान पुलिस के डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने सभी थाना अधिकारियों से आह्वान किया है, कि इस नए साल पर बेघर लोगों की मदद करने का संकल्प लें. इसके तहत हमारे घरों में मौजूद अतिरिक्त ऊनी वस्त्र, कंबल या फिर बाजार से खरीद कर कंबल आवास विहीन नागरिकों को वितरित करें और उनके साथ नए साल की खुशियों को साझा करें. नववर्ष के अवसर पर इस पुनीत कार्य में पुलिस मित्र और सीएलजी सदस्य भी शामिल हो सकते हैं. इसी के तहत सुभाष चौक थाना अधिकारी पूरी सिंह ने पुलिस स्टाफ के साथ थाना इलाके में फुटपाथ पर सोने वाले गरीब और बेसहारा लोगों को निशुल्क कंबल वितरित किए, ताकि इस तेज कड़ाके की ठंड में बेसहारा लोगों के जीवन की रक्षा हो सके.