राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बस्सी महिला हत्या मामले में पुलिस का खुलासा, गाली-गलौज से परेशान था हत्यारा...भाई ने पकड़वाया

जयपुर के बस्सी थाना (Bassi police station of Jaipur) इलाके में 4 दिन पहले हुई महिला हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, गिरफ्तारी के बाद हुई पूछताछ में आरोपी ने बताया कि आए दिन महिला उसे गाली दिया करती थी. जिससे वो परेशान था और आखिरकार उसने महिला की हत्या कर दी.

Bassi Police with Murderer
पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी

By

Published : Oct 25, 2022, 1:38 PM IST

जयपुर.राजधानी के बस्सी थाना क्षेत्र के बिहारीपुरा गांव में 4 दिन पहले हुई महिला की हत्या मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस की ओर से बताया गया कि आरोपी हत्या के बाद गुजरात भाग गया (killer fled Gujarat after murder) था और वहां वडोदरा में छुपा था. इस मामले की जांच में जुटी पुलिस ने आरोपी के भाई को विश्वास में लिया और हत्यारे को जयपुर बुलवाया. यहीं आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. उसकी शिनाख्त बिहारीपुरा निवासी पिंटू राव मीणा (30) के रूप में हुई है. पूछताछ में उसने अपना गुनाह कुबूल लिया. आरोपी ने बताया कि उसका मृतक महिला से आए दिन झगड़ा होता रहता था, जिससे वो बहुत गुस्से में था और घटना वाले दिन उसने महिला के सिर पर पत्थर से वार कर दिया. इससे उसकी मौत हो गई.

बस्सी एसीपी मेघंचद मीणा (Bassi ACP Meghchand Meena) ने बताया कि बिहारीपुरा में ननिहाल में एक कमरे में रहने वाली कलावती देवी (45) मानसिक रूप से बीमार थी. इसी कारण कई बार आरोपी पिंटू से उसकी लड़ाई भी हो चुकी थी. कुछ दिन पहले भी उसने शराब के नशे में आरोपी को गाली दी थी. जिससे आरोपी खासा नाराज था और उसने मौका देखकर 20 अक्टूबर को महिला की हत्या कर दी. एसीपी ने बताया कि मृतका पिछले 8 सालों से वहां अकेली रह रही थी. वहीं, हत्या के बाद मृतका के भाई ने थाने में मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद जांच में जुटी बस्सी के तीनों थाना व जिला स्पेशल टीम ने छानबीन शुरू की.

इसे भी पढ़ें - Murder in Jhalawar : बदमाशों के हौसले बुलंद, युवक को गोली मारकर उतारा मौत के घाट

एसीपी ने बताया कि इसमें सबसे अधिक सहयोग बिहारीपुरा निवासी खोनागोरिया थाने के कांस्टेबल दिनेश कुमार मीणा का रहा. उन्होंने बताया कि महिला के खेत की ओर बने कमरे में आरोपी अपने भाई के साथ रहता था. उसका आए दिन महिला से विवाद होता रहता था. वारदात के दिन भी दोनों के बीच कहासुनी हुई. कथित तौर पर महिला ने गालियां दी. इससे पिंटू आग बबूला हो गया और उसने महिला के सिर पर पत्थर से हमला कर दिया. जिसमें महिला की मौत हो गई.

कॉन्स्टेबल दिनेश कुमार ने बताया कि गांव के लोगों से पूछताछ में इस बात की जानकारी हुई कि आरोपी पिंटू दो दिन तक शराब के नशे में घूमता रहा. मामले में आरोपी के रिश्तेदारों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया पिंटू घर से गायब है और उसका फोन भी बंद है. वहीं, आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद अपने ससुराल दौसा ृ चला गया था, जहां से वो शाहपुरा होते हुए जयपुर आया और फिर वहां से गुजरात के वडोदरा भाग गया.

आरोपी वडोदरा में किसी ठेकेदार के यहां मजदूरी पर लग गया था. हालांकि, जब पुलिस ने रिश्तेदारों पर सख्ती बरती तो उन लोगों ने ठेकेदार से संपर्क किया. इसके बाद आरोपी के भाई को विश्वास में लेकर उससे फोन कराया गया और आरोपी को जयपुर बुलाकर गिरफ्तार कर लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details