राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर में 80 लाख रुपए की चोरी का खुलासा,  4 आरोपी 50 लाख के साथ गिरफ्तार - जयपुर के कानोता थाना क्षेत्र में हुई चोरी

जयपुर के कानोता थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने 4 आरोपियों को चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही 50 लाख 90 हजार रुपए बरामद भी किए हैं.

Police disclosed theft of 80 lakh rupees in Jaipur
Police disclosed theft of 80 lakh rupees in Jaipur

By

Published : Apr 3, 2023, 7:59 AM IST

Updated : Apr 3, 2023, 8:05 AM IST

जयपुर/कानोता. जिले के कानोता थाना क्षेत्र में 80 लाख रुपए चोरी होने का मामला सामने आया है. यहां पर एक घर में घुसकर चोरों ने 80 लाख रुपये नगद पर हाथ साफ कर दिए. कानोता थाना क्षेत्र में हुई इस चोरी की वारदात का पुलिस ने रविवार को पर्दाफाश किया है. पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 50 लाख 90 हजार रुपए बरामद किए है. ये वारदात सुमेल रोड स्थित एक मकान में हुई थी.

कानोता थाना अधिकारी मुकेश कुमार के अनुसार, सुमेल रोड ग्रेटर कैलाश निवासी पीड़ित पुष्पेन्द्र ने 20 मार्च को कानोता थाना में मामला दर्ज करवाया था कि मेरे पास घर पर मेरे पार्टनर विनोद कुमार, उदय नारायण मीणा, मुकेश कुमार शर्मा के 80 लाख रुपए जमीन खरीदने के लिए लाकर रखे थे. पीड़ित ने बताया कि वह कल शाम (19 मार्च) को 5:30 बजे किसी को प्लाट दिखाने लुनियावास गया था, रात 9 बजे घर आकर देखा तो मकान के मेन गेट और कमरों के ताले गायब थे. घर मे लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी गायब थी. कमरे मे जाकर देखा तो 80 लाख रुपए गायब थे. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि मेरे कमरे पर अक्सर जीतू राजपूत और अजयपाल सिंह आया जाया करते थे, जिनमें से जीतू राजपूत को पैसे के बारे मे मालूम था. मामले को लेकर थाने में गठित टीम ने घटनास्थल और आसपास के रास्तों पर संदिग्ध व्यक्तियों के मोबाईल नम्बरों की कॉल डिटेल निकालकर जांच की. साथ ही नामजद व्यक्तियों की तलाश शुरू की. इस दौरान संदिग्ध जितेन्द्र उर्फ जितू राजपूत और अन्य साथी अभिषेक शर्मा को दस्तयाब कर पूछताछ की गई.

पढ़ें :महिलाओं की आड़ में 70 लाख की अफीम तस्करी का मुख्य सरगना समेत दो गिरफ्तार

थाना अधिकारी मुकेश कुमार के अनुसार, पूछताछ के दौरान जितेन्द्र ऊर्फ जितु ने बताया कि उसे घर में रखे लाखों रुपए के बारे में जानकारी थी, जिनको चोरी करने के लिए जितेन्द्र ने प्लान बनाया और अन्य साथी अभिषेक शर्मा, शिवओम गुर्जर व मोनू ऊर्फ मोहित के माध्यम से पुष्पेन्द्र के मकान व गेट मे लगे ताले की चाबी की फोटो लेकर डुप्लीकेट चाबी बनवा ली और पुष्पेन्द्र के निजी कार्य हेतु बाजार जाने के बाद मौका देखकर ताला खोलकर पुष्पेन्द्र के घर में घुस गए और 80 लाख रुपये नगद चोरी कर लिए.

पढ़ें :चित्तौड़गढ़ पुलिस ने 380 ठिकानों पर कार्रवाई कर 553 आरोपियों को दबोचा

पुलिस ने मामले में इनको किया गिरफ्तार : कानोता थाना अधिकारी के अनुसार, चोरी के मामले में शामिल जितेन्द्र सिंह उर्फ जितु पुत्र दिलीप सिंह 28 साल निवासी गांव कैंसरा थाना मडावर दौसा, अभिषेक शर्मा पुत्र सुरेन्द्र कुमार शर्मा 20 साल निवासी लक्ष्मी नगर कोटपुतली, वासुदेव पुत्र हनुमान सिंह गुर्जर 25 साल निवासी टोडावली करोली, विवेक कुमार पुत्र मुकेश शर्मा उम्र 22 साल निवासी गांव खेडली भुसावर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 50 लाख 90 हजार रुपए बरामद किए गए. साथ ही फरार अन्य आरोपी मोनू उर्फ मोहित और शिवओम गुर्जर की तलाश जारी है.

Last Updated : Apr 3, 2023, 8:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details