जयपुर.एंबुलेंस कर्मियों ने बुधवार को एम्बुलेंस सर्विसेज की हवा निकाल दी. प्रदेश सरकार की ओर से कई बार वार्ता के बावजूद अब तक कोई सहमति नहीं बन पाई है. अपने आंदोलन के 5वें दिन भी एंबुलेंस कर्मचारी अपनी मांगों पर अड़े रहे. ऐसे में जब प्रशासन सख्ती दिखाने और धरने से हटाने के लिए के लिए पहुंचे तो एंबुलेंसकर्मियों ने सभी एम्बुलेंस के पहियों की हवा निकाल दी. एंबुलेंस कर्मियों का कहना है कि ठेका प्रथा बंद करते हुए, उन्हें संविदा कैडर में शामिल किया जाए.
प्रदेश में बीते 5 दिन से 108 और 104 एम्बुलेंस कर्मचारियों की हड़ताल जारी है. वार्ता का अभी तक कोई नतीजा नहीं निकल पाने के कारण अब भी एसएमएस मेडिकल कॉलेज के बाहर एंबुलेंस कर्मचारी धरने पर डटे हुए हैं. एम्बुलेंस कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष सूजाराम ने बताया कि ठेका कंपनी के तहत लगे होने के चलते महज 10 से 11 हजार रुपए दिए जाते हैं. इतने कम मानदेय की वजह से उनका गुजर बसर नहीं हो पा रहा है. अब एंबुलेंस कर्मचारियों ने संविदा कैडर में शामिल करने की मांग उठाई है. उन्होंने कहा कि वो नहीं चाहते हैं कि किसी मरीज को परेशानी हो. लेकिन सरकार ने आंदोलन के लिए हमें मजबूर किया है. सरकार की ओर से कई दौर की वार्ता के बावजूद कोई सहमति नहीं बनी है. अब प्रशासन ने भारी पुलिस बल को प्रदर्शन स्थल पर भेज दिया है. ऐसे में सभी एम्बुलेंस की हवा निकाल कर आंदोलन तेज किया गया है. जब तक ठेका प्रथा बंद नहीं की जाती तब तक आंदोलन खत्म नहीं किया जाएगा.