राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: दूदू में धारा 144 का उल्लंघन करने पर करीब 5 दर्जन वाहनों के कटे चालान - rajasthan lockdown

देश में फैले कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए सरकार हर सभंव प्रयास कर रही है. वहीं, जयपुर के दूदू समेत आस पास के कई इलाकों में लॉकडाउन होने के कारण लोग सड़कों पर घूमते दिखाई दे रहे हैं. जिसको देखते हुए प्रशासन अब सख्त हो गया है. साथ ही लॉकडाउन का उल्लघंन करने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब 5 दर्जन वाहनों के चालान काटे हैं.

जयपुर की खबर, covid 19 news
जयपुर में पुलिस ने काटे 5 दर्जन वाहनों के चालान

By

Published : Apr 11, 2020, 8:55 PM IST

Updated : Apr 11, 2020, 10:04 PM IST

दूदू (जयपुर).कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के प्रशासन हरसंभव प्रयास कर रहा है. हालांकि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देशभर में लॉकडाउन है. इसके बावजूद जयपुर जिले के दूदू समेत आस पास के गांवों में कुछ जगहों पर अनावश्यक रूप से लोग सड़कों पर आ रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान नहीं रख रहे है. इसके कारण प्रशासन के प्रयास बेअसर दिखाई दे रहे हैं.

वहीं, अब प्रशासन ने इसे सख्ती से लेने का निर्णय लिया है. इसको लेकर शनिवार को लॉकडाउन तोड़ने पर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों पर पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई की है. जहां पर पुलिस-प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए करीब 5 दर्जन वाहनों के चालन काटे हैं.

वहीं बैंक, दुकानों और गैस एजेंसी पर मौजूद लोगों को सख्ती से सोशल डिस्टेंस के पालन के निर्देश दिए. जानकारी के अनुसार पिछले कई दिनों से दूदू कस्बे सहित आस-पास के इलाकों में धारा 144 का उल्लंघन हो रहा था. जिसके बाद पुलिस-प्रशासन ने कार्रवाई की.

पढ़ें-जयपुर: चाकसू में पार्षदों ने लिखा SDM को पत्र, वार्डों में छिड़काव करवाने की रखी मांग

कार्रवाई के दौरान दूदू एसडीएम राजेन्द्र सिंह, DSP देवेंद्र सिंह, तहसीलदार सतवीर यादव सीआई सुरेश यादव समेत कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे. इस दौरान एसडीएम राजेन्द्रसिंह ने कहा की अब यदि कोई लॉकडाउन में बाहर सड़क पर बेवजह घूमते हुआ पाया जाता है या फिर धारा 144 का उल्लंघन करता है तो संबंधित को इसकी सजा भुगतनी होगी. साथ ही यदि कोई व्यक्ति मुंह पर मास्क नहीं लगाता है तो उस पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Apr 11, 2020, 10:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details