बस्सी (जयपुर). प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर बड़े ही तेजी से फैल रही है. जहां इसको नियंत्रण करने में सभी सरकारी दावे फेल होते दिखाई दे रहे है. जिसके बाद एसटी मोर्चा की ओर से जनता पुलिस कोरोना नियंत्रण जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है.
बस्सी में कोरोना नियंत्रण जनजागरण अभियान भारतीय जनता पार्टी एसटी मोर्चा राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र मीणा ने कहा कि कोरोना वायरस को नियंत्रण करनें में सरकारी सिस्टम फेल हो चुका है. जिसके बाद अब भाजपा एसटी मोर्चा की ओर से "जनता पुलिस कोरोना नियंत्रण जनजागरण अभियान" का प्रदेश स्तर पर व्यापक अभियान चलाया जाएगा.
इस अभियान के तहत अगर आपके पड़ोस में कोई व्यक्ति अगर बिना मास्क के पाया जाता है, तो वह व्यक्ति मानवता का दुश्मन तो हैं ही साथ ही साथ अपने परिवार को भी धोखा दे रहा है. राजस्थान एसटी मोर्चा परिवार एक व्यापक मुहिम के तौर पर ऐसे लोगों सें आग्रह करेगा कि भविष्य में ऐसी गलती ना करें और मास्क सदेव उपयोग करें. साथ ही सोशल डिस्टेंस की भी पालन करें.
पढ़ें-Rajasthan Lockdown : श्रमिकों का पलायन रोकने और उद्योगों के संचालन के लिए जारी हुई गाइड लाइन, यह है खास बातें
सेवा ही संगठन भाजपा के इस विचार को ध्यान में रखतें हुयें समस्त अनुसूचित जनजाति मोर्चा के कार्यकर्ता अपने-अपने आसपास फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स इस महामारी के संकट में देश और समाज को बचाने की पुरजोर कोशिश में जुटे हुए हैं. उनका सम्मान और उनके परिवारजनों को सुविधा की पहल भी एसटी मोर्चा की ओर से की जाएगी, ऐसा संकल्प सभी की ओर से लिया गया. मीणा ने कहा कि अगर स्वयं संकल्पित होंगे तो देश समाज दुनिया को बचा पाएंगे.