राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर : चुनाव में ड्यूटी के दौरान पुलिस कांस्टेबल को हुआ ब्रेन हेमरेज, इलाज के दौरान मौत - लोकसभा चुनाव 2019

बारां में चुनाव ड्यूटी में तैनात एक पुलिस कॉन्सटेबल की मौत हो गई है. पिछले कई दिनों से जयपुर के ईएसआईसी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था.

मानवेंद्र सिंह, एसएचओ, बजाज नगर थाना

By

Published : May 11, 2019, 10:56 PM IST

जयपुर.चुनावी ड्यूटी के दौरान ब्रेन हेमरेज होने से एक पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई है. जयपुर के एसएमएस अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था. जहां शनिवार शाम उसने दम तोड़ दिया.

चुनावी ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मी की इलाज के दौरान मौत

दरअसल, कॉस्टेबल हनुमान सहाय मीणा बजाज नगर थाने में तैनात था. 29 अप्रैल को मतदान के दौरान उसे चुनावी ड्यूटी के लिए बारां में तैनाती दी गई थी. जिसके लिए 15 अपैल को उसे जयपुर से बारां के लिए रवाना किया गया था. ड्यूटी के दौरान 29 अप्रैल को कॉन्सटेबल हनुमान की तबीयत अचानक खराब हो गई थी. इस दौरान उसे बारां के राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल के चिकित्सकों ने गंभीर हालत के चलते उसे कोटा रेफर कर दिया.

कोटा में इलाज के दौरान जब उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो डॉक्टरों ने उसे जयपुर के ईएससीसी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. जहां उसका इलाज चल रहा था. शनिवार को कांस्टेबल ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जयपुर ईएसआईसी अस्पताल के चिकित्सकों ने मौत का कारण ब्रेन हेमरेज बताया है. मृतक का जयपुरिया अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. शनिवार को कांस्टेबल के अंतिम संस्कार में पुलिस के कई अधिकारी भी शामिल हुए. सभी ने नम आंखों से कांस्टेबल हनुमान सहाय को अंतिम विदाई दी.

बता दें कि मृतक कांस्टेबल हनुमान सहाय खो-नागोरियां थाना क्षेत्र के पालड़ी मीणा गांव का निवासी था. उसके दो बेटे और एक बेटी है. बताया जा रहा है कि कांस्टेबल हनुमान सहाय के बेटे की 13 मई को शादी होनी थी, लेकिन उसकी मौत होने से शादी को भी कैंसिल कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details