चाकसू (जयपुर). शहर में चाकसू के कोट का मोहल्ला में बुधवार को देर शाम पुलिस ने एक मकान में चल रहे नकली देशी घी बनाने के कारखाना का भंडाफोड़ किया है. मौके से हजारों की संख्या में नकली घी के तैयार पैकैट व दर्जनों टीन, कार्टन सहित पेकिंग के खाली रैपर भी बरामद किये है.
थानाधिकारी एसएचओ बृजमोहन कविया ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कोट के मोहल्ले में एक मकान पर दबिश देकर सरस, लोटस, कृष्णा सहित विभिन्न ब्रांड के पैकिंग में नकली घी तैयार करते एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी अनिल अग्रवाल ने अपने मकान की दूसरी मंजिल पर नकली देशी घी बनाने का कारखाना बना रखा था. वहीं मौके पर इन ब्रांड के खाली रैपर भी बरामद किये गए है.